skip to content

Betul Accident News: बैतूल मे भयानक सड़क हादसे में आर्मी जवान की मौत

Published on:

Betul Accident News: बैतूल मे भयानक सड़क हादसे में आर्मी जवान की मौत
Source – Social Media
Join As On : join Whatsapp 1 join Telegram

Betul Accident News: आमला से हरदौली की ओर जा रहे आर्मी जवान की सड़क हादसे में मौत हो गई. जानकारी के अनुसार मृतक आर्मी में पदस्थ था. आज ही अवकाश लेकर जम्मू से आमला आया था. मृतक का नाम कृष्णराव सिरसाम 40 वर्ष बताई जारी है. मृतक कृष्णराव बाइक से अपने पैतृक गांव हरदौली जा रहा था. ग्राम तिरमहू और हरदौली के बीच सड़क पर बनी पुलिया की दीवार (टिब्बे) से टकराकर (Betul Accident News) वह बाइक समेत गिर गया.

हादसे में कृष्णराव का दाहिना पैर कटकर अलग हो गया था. सूचना मिलते ही मौके पर आसपास के ग्रामीणों ने 100 डायल बुलाकर युवक को आमला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए. सिविल हॉस्पिटल आमला के बीएमओ अशोक नरवरे ने कहा परिजनों को सूचना दे दी है. पीएम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

Join As On : join Whatsapp 1 join Telegram
81 / 100