Join As On : |
Betul Accident News: आमला से हरदौली की ओर जा रहे आर्मी जवान की सड़क हादसे में मौत हो गई. जानकारी के अनुसार मृतक आर्मी में पदस्थ था. आज ही अवकाश लेकर जम्मू से आमला आया था. मृतक का नाम कृष्णराव सिरसाम 40 वर्ष बताई जारी है. मृतक कृष्णराव बाइक से अपने पैतृक गांव हरदौली जा रहा था. ग्राम तिरमहू और हरदौली के बीच सड़क पर बनी पुलिया की दीवार (टिब्बे) से टकराकर (Betul Accident News) वह बाइक समेत गिर गया.
हादसे में कृष्णराव का दाहिना पैर कटकर अलग हो गया था. सूचना मिलते ही मौके पर आसपास के ग्रामीणों ने 100 डायल बुलाकर युवक को आमला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए. सिविल हॉस्पिटल आमला के बीएमओ अशोक नरवरे ने कहा परिजनों को सूचना दे दी है. पीएम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
- ये भी पढ़ें : Ola Electric Cruiser Bike: ओला की इलेक्ट्रिक बाइक उड़ा देगी सबके परखच्चे, झन्नाट इंजन के साथ कीमत बस इतनी ही…
- ये भी पढ़ें : Dance Viral Video: टीचर ने ‘गुलाबी शरारा’ गाने पर लगाए जबरदस्त ठुमके, लोग बोले- हमें भी इस स्कूल में एडमिशन चाहिए
Join As On : |