Betul Accident News: बैतूल इंदौर हाईवे पर बीती रात एक बाइक सवार की ट्रक की टक्कर मौत हो गई। वह बैतूल से बाजार कर दभेरी जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में हादसे का शिकार हो गया। पुलिस टक्कर मारने वाले ट्रक की तलाश कर रही है। घटना हाइवे पर धनौरा के पास हुई है।
खेड़ी चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर इरफान खान के मुताबिक 35 वर्षीय शोभा राम पिता मोंगया भदूस में मजदूरी का काम करता है। वह कल रात बैतूल में बाजार करने के बाद गांव दभेरी लौट रहा था। इंदौर हाइवे पर उसकी बाइक को अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी।
Betul Accident News: ट्रक और बाइक की भीषण टक्कर से एक की मौत
इस टक्कर में शोभा राम के सिर पर गंभीर चोट आई। जबकि हादसे में उसके दोनों पैर टूट गए। शोभा राम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने 108 एम्बुलेंस की मदद से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया है। शोभा राम सीहार का रहने वाला था। उसके 2 बच्चे है। खेड़ी चौकी ने मृतक का जिला अस्पताल में आज पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। टक्कर मारने वाले ट्रक की तलाश की जा रही है।
- यह भी पढ़ें : Dream Interpretation: सपने में इन चीजों का दिखना होता है बेहद अशुभ, हो सकता है अनहोनी का संकेत
- यह भी पढ़ें : Interesting GK Questions: ऐसा क्या है, जो आपका अपना है, लेकिन उसका इस्तेमाल दूसरे आपसे ज्यादा करते हैं?
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें। बैतूल (Betul Latest News) की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे taptidarshan.com से।