skip to content

Betul Accident News: हाईवे पर हादसा, ट्रालेे ने ट्रक को मारी जोरदार टक्‍कर, ड्राइवर गंभीर रूप से घायल

Published on:

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Betul Accident News: मुलताई-बैतूल NH-47 पर ग्राम मोही के पास नागपुर से भोपाल की ओर जा रहे एक लोडिंग ट्राले को पीछे से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। ट्राले के टायर चेक करने नीचे उतरा ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिससे जननी 108 एम्बुलेंस से घायल को तत्काल मुलताई अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे बैतूल जिला अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन परिजन उसे नागपुर ले गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्राले के हेल्पर हेमराज पुत्र महावीर ने बताया कि ओमप्रकाश पुत्र रामस्वरूप निवासी अजमेर नागपुर से भोपाल की ओर ट्राला लेकर जा रहा था। इसी दौरान मोही के पास टायर चेक करने के लिए उन्होंने ट्राला रोका। वह टायर चेक कर ही रहा था कि पीछे से एक ट्रक ने आकर ट्राले को जोरदार टक्कर मार दी। ड्राइवर ओमप्रकाश बुरी तरह से ट्राले के साथ घिसा गया और घायल हो गया। पास से गुजर रही जननी 108 एम्बुलेंस के पायलट अजय सारवान ने अप्रूव लेकर घायल ओमप्रकाश को मुलताई अस्पताल पहुंचाया।

Leave a Comment