skip to content

MP Congress list : आमला को छोड़कर मप्र की सभी सीटों पर उम्मीदवार घोषित, कांग्रेस ने जारी की सूची

Published on:

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

MP Congress list : आमला को छोड़कर मप्र की सभी सीटों पर उम्मीदवार घोषित, कांग्रेस ने जारी की सूची
MP Congress list : आमला को छोड़कर मप्र की सभी सीटों पर उम्मीदवार घोषित, कांग्रेस ने जारी की सूची

Husband Wife Jokes : पत्नी- अजी सुनते हो दो किलो मटर ले लूँ ? पति- हाँ …..

MP Congress list : मध्य प्रदेश कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव को लेकर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है और इसकी आधिकारिक लिस्ट भी जारी कर दी है. पूरे मध्य प्रदेश में 230 सीटों पर चुनाव होने हैं, जिसमें से 229 सीट पर प्रत्याशी घोषित कर दिए गए हैं. सिर्फ बैतूल जिले की आमला विधानसभा सीट को होल्ड पर रखा है, जहां पर प्रत्याशी की घोषणा होना बाकी है.

दूसरी सूची में 88 उम्मीदवारों के नाम – MP Congress list

मध्य प्रदेश कांग्रेस ने कल देर रात उम्मीदवारों की सूची जारी की. इनमें 28 विधानसभा उम्मीदवारों के नाम है. कांग्रेस अब तक मध्य प्रदेश में 229 विधानसभा उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है। यहां देखें 88 उम्मीदवारों के नाम…

MP Congress list : आमला को छोड़कर मप्र की सभी सीटों पर उम्मीदवार घोषित, कांग्रेस ने जारी की सूची
MP Congress list : आमला को छोड़कर मप्र की सभी सीटों पर उम्मीदवार घोषित, कांग्रेस ने जारी की सूची

निशा ही होंगी प्रत्याशी! – MP Congress list

आमला से निशा बांगरे संभावित प्रत्याशी बताई जा रही है. हालांकि उनके डिप्टी कलेक्टर पद का इस्तीफा मंजूर नहीं होने के कारण इसमें लेट लतीफी हो रही है. कहा जा रहा है कि यदि निशा बांगरे का इस्तीफा स्वीकार हो जाता है तो उन्हें ही प्रत्याशी बनाया जाएगा. इसी वजह से आमला विधानसभा की सीट को होल्ड पर रखा गया है. डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे इस्तीफा देकर चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतरना चाह रही है, लेकिन शासन की तरफ से उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया गया है। इसकी सुनवाई कोर्ट में चल रही है.

85 / 100

Leave a Comment