skip to content

Betul Shiv Sena News: शिवसेना में बडोरा ग्राम प्रमुख-सदस्यों की नियुक्ति

Published on:

ताप्ती दर्शन के Whatsapp चैनल से जुड़ें

Betul Shiv Sena News: शिवसेना में बडोरा ग्राम प्रमुख-सदस्यों की नियुक्ति

Betul Shiv Sena News: (बैतूल)। शिवसेना सुप्रीमो बालासाहब ठाकरे के आशीर्वाद एवं शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री महाराष्ट्र राज्य के आदेशानुसार, केप्टन अभिजीत अडसूल सचिव शिवसेना के निर्देश पर मध्यप्रदेश प्रभारी ठाडेश्वर महावर की सहमति से मप्र राज्य प्रमुख राजीव चतुर्वेदी एवं बैतूल जिला प्रमुख विजेन्द्र गोले की सहमति से शिवसेना में बडोरा ग्राम प्रमुख एवं सदस्यों की नियुक्ति की गई है।

जारी विज्ञप्ति के मुताबिक जिला मीडिया प्रभारी रोहित सावनेर, बडोरा ग्राम प्रमुख के पद पर जगदीश पवार, बडोरा उप ग्राम प्रमुख बद्रीप्रसाद विश्वकर्मा बंटी, बडोरा ग्राम सचिव शंकर मासोदकर को नियुक्त किया गया है। इसी तरह बडोरा ग्राम सदस्य के रूप में संजू लोनारे, बडोरा ग्राम सदस्य के रूप में मनीष वामनकर, आकाश पाटील, जगदीश धुर्वे, शुभम चन्देलकर, लखन कुमरे, संजु जगदेव, गोल्डी वानखेडे, रोशन विश्वकर्मा, नयेगाँव ग्राम सदस्य तरुण पवार, दिपेश पवार को मनोनीत किया गया है।

इस मौके पर सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का शिवसेना के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ से भव्य स्वागत  किया। इस अवसर पर नगर प्रमुख प्रदीप जयसवाल, मोनू बटकर और समस्त शिवसैनिक उपस्थित रहे।

Leave a Comment