Betul Samachar: अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटा, परिवार के चार लोग घायल, सभी की हालत गंभीर, जिला अस्पताल रैफर
Betul Samachar: Uncontrolled tractor overturned, four members of the family injured, condition of all critical, referred to district hospital.
Betul Samachar : बैतूल जिले के चिचोली ब्लाक अंतर्गत बीजादेही थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर में ट्रैक्टर पलटने से एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि यह सभी खेत से घर लौट रहे थे। इसी दौरान नियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट गया और सभी घायल हो गए। सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है। इन्हें चिचोली से बैतूल जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर में विजय दी थाना क्षेत्र के ग्राम देवठान में ट्रैक्टर पलट गया। इस दुर्घटना में देवठान के रहने वाले दीनू पिता सुखराम उम्र 24 वर्ष, संजय पिता श्याम सिंग उम्र 14 वर्ष, विशाल पिता नेमरुलाल उम्र 12 वर्ष और शिवचरण पिता तुलसीराम उम्र 16 वर्ष घायल हो गए। सभी को डायल 100 और 112 ने चिचोली स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, यहां हालत गंभीर होने के चलते सभी को जिला अस्पताल रेफर किया गया है.