Betul Ki Khabar: नेशनल हाईवे-47 पर आज मिलानपुर टोल प्लाजा के पास एक ट्रक क्लीनर की मौत हो गई. बेहोशी की हालत में उसे जिला अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बैतूल बाजार पुलिस के एसआई जुगल किशोर ने बताया की आज सुबह ट्रक (एमएच 14 सीपी 4645) के क्लीनर की मौत हो गई. बताया जा रहा है की ट्रक रोककर ये लोग टोल प्लाजा के पास आराम करने रुके थे. सुबह क्लीनर मुकेश (55) ट्रक की ऊपर की सीट पर सोया था इस दौरान उसे घबराहट महसूस हुई और वो नीचे गिर पड़ा. (Betul Ki Khabar)
- ये भी पढ़ें : Funny Jokes : टीचर- बताओ अगर एक छोटा ग्रह पृथ्वी से टकरा जाएगा तो क्या होगा? टिंकू- टन-टन…
ऐसे में ट्रक का मालिक और ड्राइवर उसे नेशनल हाईवे की एंबुलेंस से लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टर्स ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. आशंका है की हार्ट अटैक के कारण उसकी मौत हुई है.
बैतूल बाजार पुलिस को इस मौत की जानकारी भेजी गई है. अस्पताल पुलिस चौकी के पुलिस कर्मी (Betul Ki Khabar) उसके पोस्टमार्टम की तैयारी कर रहे हैं. बताया जा रहा है की मृतक सीहोर का रहने वाला था. वह सीहोर से ट्रक के जरिए महाराष्ट्र के बूटी बोरी जा रहे थे.
- ये भी पढ़ें : MP IAS IPS Transfer: मप्र में जल्द होंगे कलेक्टर-एसपी के तबादले, नए सीएम बना रहे अपनी प्रशासनिक टीम
Join As On : |