Betul Crime News: बैतूल के गंज थाना इलाके में बाजपुर गांव के एक युवक की सिर कुचली लाश मिली है. पुलिस ने शव बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया है. बैतूल गंज पुलिस को आज हाथी नाले के पास एक गली में युवक के शव मिलने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां एक बाइक भी खड़ी पाई. जबकि करीब ही एक व्यक्ति की सिर कुचली लाश पड़ी हुई थी. बाइक के नंबर के आधार पर मृतक की पहचान बाजपुर निवासी अनिल छेरके (42) के रूप में की गई है. मृतक के सर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं. जिससे हत्या होने की आशंका (Betul Crime News) जताई जा रही है.
बताया जा रहा है कि युवक खेती किसानी का काम करता था. परिजनों के मुताबिक युवक ग्राम दनोरा में अपने भांजे के जन्मदिन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचा था. रात करीब 10 बजे वह बाइक से गांव बाजपुर के लिए लौट गया था. लेकिन वह रात में घर नही पहुंचा. आज सुबह पुलिस ने परिजनों को उसकी लाश मिलने की सूचना दी. (Betul Crime News)
- ये भी पढ़ें : Optical Illusion Puzzle : अगर खुद को समझते है जीनियस तो संख्या 286 को 8 सेकंड के भीतर ढूंढ कर दिखाइए…
टीआई देवकरण डेहरिया ने बताया की मृतक का सिर किसी भारी वस्तु से मारकर कुचला गया है. युवक बैतूल कैसे पहुंचा और हत्या किसने की इसकी जांच शुरू कर दी गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज (Betul Crime News) दिया गया है. परिजनों ने बताया की उसकी किसी से कोई रंजिश नहीं थी. उसके 8 और 5 साल के दो बच्चे हैं, जबकि वह दो भाईयों में छोटा था. इधर बताया जा रहा है की रात में तीन व्यक्ति एक बाइक पर आते दिखाई दिए हैं. जबकि लौटते समय दो ही व्यक्ति नजर आए. सीसीटीवी में उनकी तस्वीर कैद हुई है. पुलिस इसकी मौके पर जांच कर रही है. (Betul Crime News).
- ये भी पढ़ें : Xiaomi 14 Pro: Vivo को कड़ी टक्कर दे रहा ये स्मार्टफोन, पावरफुल प्रोसेसर और बेहतरीन कैमरा के साथ कीमत बस इतनी ही…
Join As On : |
TaptiDarshan अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है. आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें.