Yaariyan 2 Review: रिश्तों के ताने-बाने में भरे भावनाओं के रंग, थोड़ा गम थोड़ी खुशी और ढेर सारा प्यार, म्यूजिक का भरपूर डोज
Yaariyan 2 Review: The fabric of relationships is filled with colors of emotions, a little sorrow, a little happiness and a lot of love, a heavy dose of music.

यारियां 2
कलाकार – दिव्या खोसला कुमार , मीजान जाफरी , अनस्वरा राजन , यश दासगुप्ता , भाग्यश्री बोरसे , पर्ल वी पुरी , वरीना हुसैन , प्रिया प्रकाश वैरियर , लिलेट दुबे और मुरली शर्मा
लेखक – राधिका राव और विनय सप्रू
निर्देशक – राधिका राव और विनय सप्रू
निर्माता – भूषण कुमार और दिव्या खोसला कुमार
रिलीज – 20 अक्तूबर 2023

Yaariyan 2 Review: आज से लगभग दस साल पहले एक दिव्या खोसला के निर्देशन में यारियां आई थी. फिल्म यूथ, कॉलेज, रोमांस और दोस्ती के इमोशन को समेटे हुई थी. वहीं दिव्या खोसला एक बार फिर इसी टाइटल के साथ तैयार हैं. हालांकि इसमें थोड़ा ट्विस्ट है, पहला ये कि फिल्म को दिव्या डायरेक्ट नहीं बल्कि इसमें एक्ट कर रही हैं और दूसरा ट्विस्ट इसमें दोस्तों के बारे में नहीं बल्कि भाई-बहन और उनकी यारियों की बात हो रही है.
- ये भी पढ़ें : Majedar Photos : दुनिया का सबसे बेहतरीन सिंगर मच्छर है, उसका गाना किसी को पसंद आए या ना आए…

क्या है यारियां 2 की कहानी? – Yaariyan 2 Review
इस बार कहानी में दोस्ती और प्यार है, लेकिन कजिन्स के बीच में. ‘यारियां 2’ साल 2014 में रिलीज हुई मलयालम फिल्म बैंगलोर डेज की हिंदी रीमेक है. शिमला में रहने वाली लाडली छिब्बर (दिव्या खोसला कुमार) सौंदर्य प्रतियोगिता में भाग लेना चाहती है, लेकिन उसकी सिंगल मां (लिलेट दुबे) को उसकी शादी की चिंता है.
वह उसकी अरेंज मैरिज अभय सिंह कटियाल (यश दासगुप्ता) से कराना चाहती है. अभय का एक अतीत है. लाडली की शादी में उसके दोनों कजिन भाई शिखर रंधावा (मीजान जाफरी) और बजरंग दास खत्री (पर्ल वी पुरी) भी पहुंचते हैं. शिखर बाइक रेसर है. बजरंग मुंबई में नौकरी करता है.
लाडली भी शादी के बाद मुंबई आ जाती है. तीनों की जिंदगी में कई चीजें चलती है. जहां बजरंग को प्यार में धोखा मिलता है तो वहीं शिखर को जिससे प्यार है, वह उसके करियर की भलाई के लिए उससे दूर जाना चाहता है. एक तरफ लाडली अपने पति के अतीत से लड़ रही है. तीनों भाई-बहन एक-दूसरे का सहारा बनते हुए आगे बढ़ते हैं.
- ये भी पढ़ें : Santa Banta Jokes : संता– डॉक्टर साहब 2 साल पहले मुझे बुखार आया था, डॉक्टर- तो अब क्या?
यहां देखें वीडियो – Yaariyan 2 Review
Credit – T-Series
- ये भी पढ़ें : School Holidays: स्कूलों में दशहरा, दिवाली की छुट्टियों का ऐलान, इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल

परफॉर्मेंस – Yaariyan 2 Review
परफॉर्मेंस की बात करें तो दिव्या खोसला कुमार ने काफी अच्छी परफॉर्मेंस दी है और वो फिल्म में काफी खूबसूरत भी लग रही हैं. मीजान जाफरी ने भी टफ बॉय के रोल में बढ़िया काम किया है. पर्ल पुरी ने भी ठीक ही काम किया है. यस दास गुप्ता ने फिल्म में बेहतरीन काम किया है.
अनस्वरा राजन और वारिना हुसैन ने भी ठीक काम किया है. मुरली शर्मा ने अपने छोटे से किरदार में लाजवाब काम किया है. सुधीर पांडेय और लिलेट दुबे ने भी ठीक काम किया है. प्रिया वारियर का फिल्म में सिर्फ तीन सीन है और वो सिर्फ अपने तीन सीन्स से ही प्रभावित करती हैं.
- ये भी पढ़ें : Viral Video Of Jugaad: ‘इस देसी जुगाड़ के आगे सब फेल है…,’ आगे का नजारा देख कहेंगे – इसे कहते हैं असली जुगाड़

जिक वीडियो सरीखी पूरी फिल्म – Yaariyan 2 Review
फिल्म ‘यारियां 2’ की पटकथा बिखरी बिखरी सी जरूर है लेकिन शायद यही इस फिल्म की आत्मा है. बेघर, बंजारा, आवारा सी बहकती भटकती चलती है ये कहानी. राधिका राव और विनय सप्रू का टी सीरीज में अपना एक अलग रौला रहा है. फ्रेम में जो कुछ भी दिख रहा है, वो सब ये दोनों ने खुद ही सजाया है. कपड़े, स्टाइलिंग से लेकर बेक्ड समोसा, डायट कोक और रे बैन का चश्मा तक सब.
डिज्नी के फैंटेसी लैंड से दिखते फ्रेम बनाने की कोशिश में राधिका और विनय मेहनत बहुत करते हैं. डिज्नीलैंड जैसी दुनिया में बेहद दर्द भरी तीन कहानियां सजाई हैं राधिका और विनय में. कहीं कहीं यहां दर्शकों को म्यूजिक वीडियो डायरेक्टर से फिल्म निर्देशक बने अनुभव सिन्हा की ‘तुम बिन’ भी याद आ सकती है.