10 हजार रूपये सस्‍ता हुआ Vivo के ये फोन , मिलेंगे ये धांसू फीचर्स!

Vivo ने फ्लगकशिप फीचर्स के साथ आने वाले  Vivo X90 Pro स्‍मार्टफोन की कीमत 10 हजार रूपये कम दी है। 

फीचर्स की बात करें तो Vivo X90 Pro में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ AMOLED 3D कर्व्ह डिस्प्ले मिलता है, इसके अलावा फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है।

Features

vivo इसका 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट वाला मॉडल 74,999 रुपये मिलेगा, जबकि स्मार्टफोन को 84,999 रुपये के साथ लॉन्च किया गया था।

यह सिंगल लेजेंडरी ब्लैक शेड कलर में आता है, आप इस डिवाइस को अमेजन और फ्लिपकार्ट पर खरीद जा सकता है

Amazon and Flipkart

प्रोसेसर की बात करें ऑक्टा-कोर 4nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200 प्रोसेसर के साथ आता है।

processor

storage

इस डिवाइस में Vivo के V2 चिप, 12GB तक LPDDR5 रैम और 256GB तक UFS 4.0 इनबिल्ट स्टोरेज दिया गया है।

camera

कैमरा की बात करें तो Vivo X90 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ-साथ OIS सपोर्ट है।

sensor

इसके अलावा इस MP Sony IMX 989 V 1-इंच सेंसर, 50MP ny IMX 758 सेंसर और 12MP Sony I 663 सेंसर शामिल है और फ्रंट में 32 मेग क्सल सेल्फी कैमरा है।

Battery

Vivo X90 Pro में आपको 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,870mAh की बैटरी मिलती है।

क्‍या विंक गर्ल प्रिया प्रकाश वारयर ने चोरी-छुपे कर ली शादी? सुहागन के रूप में दिखीं एक्‍ट्रेस, मांग में भरा सिंदूर

Read Next Story