सिर्फ 10 हजार में Redmi का तगड़ा फोन Smartphone लॉन्‍च! कंपनी ने कूट-कूटकर भरे हैं फीचर्स

इसकी दमदार परफारमेंस और शानदार लुक्‍स को देखकर कोई भी इसे खरीदने का मन बना सकता है। चलिए जानते हैं इस Redmi 13C के फीचर्स के बारे में... 

स्मार्टफोन में 50MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, Android 13 OS, MediaTek Helio G85 चिपसेट और 90Hz HD+ डिस्प्ले मिलता है.

कंपनी ने 4GB/128GB मॉडल की कीमत NGN 98,100 (लगभग 10,200 रुपये) और 8GB/256GB मॉडल की कीमत NGN 108,100 (लगभग 11,200 रुपये) रखी है.

Redmi 13C की कीमत

स्‍मार्टफोन आपको हैंडसेट ब्लैक और क्लोवर ग्रीन रंग में मिलेगा। Redmi 13C अब नाइजीरिया में बिक्री पर है।

Redmi 13C Colour

Redmi 13C में 6.74-इंच का HD+ डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल है। डिस्प्ले में आपको 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है, जो स्क्रॉलिंग और गेमप्ले को अधिक सहज बनाता है। डिस्प्ले में एक नॉच है, जिसमें फ्रंट कैमरा दिया गया है। स्‍मार्टफोन में 4GB, 6GB या 8GB रैम और 128GB या 256GB स्टोरेज है।

Redmi 13C specifications

Redmi 13C में ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का डेप्थ कैमरा और 2MP का मैक्रो लेंस शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा है। 

Redmi 13C का Camera

Redmi 13C में 5,000mAh की बैटरी है, जो एक दिन के उपयोग के लिए पर्याप्त है। 18W चार्जर के साथ, आप बैटरी को जल्दी से चार्ज कर सकते हैं.

Redmi 13C की Battery

धनतेरस पर कुबेर को लगाते हैं ये स्पेशल भोग