फटने लगी हैं एडि़यां, आजमाएं 5 घरेलू नुस्खे
सर्दियां आने से पहले ही कुछ लोगों की एडियां फटने लगती हैं।
केल्शियम, विटामिन ई की कमी, खराब खानपान इसका कारण हैं।
फटी हुई एडि़यों को ठीक ना करे तो दरारों में पस पड़ जाता है।
एडि़यों को हेल्दी और सॉफ्ट बनाने के लिए घरेलू उपाय आजमाएं।
एडि़यों को ठीक करने के लिए नींबू, शहद, चीनी का घोल लगाएं।
हल्के गुनगुने पानी में पैर डालें, प्यूमिक स्टोन से तलवे साफ करें।
पैरों के तलवों पर नारियल या ऑलिव ऑयल लगाने से एडि़यां नही फटेंगी।
ग्लिसरीन, गुलाब जल को मिक्स करके एडि़यों पर लगाने से कोमल बनती हैं।
केले शहद का पेस्ट तलवों पर लगाने से क्रैक्ड हील्स की समस्या दूर होंगी।
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Click Hear