क्या सच में चंद्रमा से धरती पर सप्लाई होगी बिजली?

ब्रह्मांड में ऐसी-ऐसी चीजें छिपी हुई हैं, जो अगर मिल जाएं तो इंसान की सारी परेशानियां ही खत्म हो जाएंगी.

रहस्यों से भरा है ब्रह्मांड

चंद्रमा पर भी ऐसी बहुत सी चीजें हैं, जो धरती और इंसानों के लिए बड़े काम की साबित हो सकती हैं, जिसमें पॉवर सप्लाई भी शामिल है.

चांद पर हैं काम की चीजें

दरअसल, टिम मार्शल नाम के एक वैज्ञानिक ने दावा किया है कि धरती पर बिजली की किल्लत को चंद्रमा दूर कर सकता है.

अब नहीं होगी किल्लत

टिम का कहना है कि चंद्रमा की सतह के नीचे ऐसे कई मेटल्स हैं, जो बिजली पैदा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं.

चंद्रमा से आएगी बिजली?

ऐसे बनेगी बिजली

वहीं, ओयांग जीयूआन नाम के वैज्ञानिक का कहना है कि अगर चंद्रमा की सतह से बिजली पैदा करने वाले मेटल्स मिल गए तो धरती पर 10 हजार साल तक बिजली की दिक्कत नहीं होगी.

चांद पर कब जाएंगे इंसान?

डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका ने साल 2025 में एक महिला और एक पुरुष को चंद्रमा पर भेजने का प्लान बनाया है.

चांद पर होगी खुदाई

वहीं, अमेरिकी लोग भी चाहते हैं कि साल 2030 के दशक से पहले ही चांद की सतह पर खुदाई का काम शुरू हो जाए.

इन राशियों पर रहेगी शनि की नजर, जानें शनि राशि गोचर का किस पर पड़ेगा कैसा असर