अगर आपका बच्चा भी ज्यादा मोबाइल देखता है तो, जानिए कैसे छुड़ाएं सेलफोन की लत
बच्चों की फोन की आदत छुड़ाने के लिए ऑर्डर न दें, खुद समझें अगर आपका बच्चा आपकी बात मानता है, तो भी उसे फोन ज्यादा इस्तेमाल करे के लिए ऑर्डर न दें. उसे समझाएं कि अगर वह ज्यादा फोन देखेगा तो उसे क्या क्या नुकसान हो सकते हैं.
बच्चे ज्यादा मोबाइल देखता है तो क्या करें?
बच्चों को आप जितना प्रकृति के करीब लाएंगे वो उतना ज्यादा मोबाइल फोन से दूर होंगे. उन्हें जरूर बताएं कि नैचुरल चीजों की हमारी जिंदगी में क्या अहमियत है. कुदरती खूबसूरती से उन्हें रूबरू कराएं, इसके लिए पार्क, झील या हिल स्टेशन पर जाने का प्लान बनाएं
प्रकृति से प्यार बढ़ाएं
अक्सर माता पिता बच्चों से घर के काम करवाने में परहेज करते हैं. ऐसा न करें, घर के छोटे-मोटे काम जैसे कपड़े सुखाना, कपड़ों को व्यवस्थित करना, अपना बेड खुद साफ करना, पौधों को पानी देना जैसे कई काम आप बच्चों से करवा सकते हैं.
घर के कामों में मदद लें
आजकल के मां बाप की सबसे बड़ी चिंता ये है कि उनका बच्चा बिना मोबाइल के खाना ही नहीं खाता. ऐसे में उनके पास क्या विकल्प है. तो आपके पास विकल्प है कि आप उसे कम ही खाने दें, लेकिन मोबाइल के बिना ही खाने को कहें. भूख के आगे विवश होके वह एक बार नहीं तो दूसरी बार बिना फोन के खाना खा ही लेगा.
खाना कम खाता है तो कोई बात नहीं
इंटरनेट के जमाने में किताबों से दूरी होना आम बात हो गई है. बच्चे भी आजकल बुक उठाना पसंद नहीं करते क्योंकि मां-बाप खुद दिनभर मोबाइल से चिपके रहते हैं. अगर आप खुद बच्चों के सामने किताब पढ़ेंगे तो बच्चे भी नकल करते हुए किताब उठा लेंगे, जब वो ऐसा करें तो उनके साथ बैठकर जरूर चर्चा करें और उनमें इंटरेस्ट जगाएं.
किताबों का शौक जगाएं
कोरोना वायरस महामारी के बाद लॉकडाउन के कारण बच्चे लंबे वक्त तक घरों में कैद रहे, जिसकी वजह से उन्हें मोबाइल की आदत हो गए. इस दौरान ऑनलाइन लर्निंग में सेलफोन का इस्तेमाल मजबूरी बन गई. इसके साथ-साथ बच्चों को बाहर खेलने की आदत भी छूट गई. ऐसे में पैरेंट की जिम्मेदारी है कि उन्हें आउटडोर गेम्स के लिए प्रोत्साहित करें ताकि मोबाइल से उनका ध्यान हट सके.
आउटडोर गेम्स खेलने को कहें
अगर इन कोशिशों के बावजूद बच्चा मोबाइल फोन इस्तेमाल करने से बाज न आए तो सख्त कदम उठाना जरूरी है. बेहतर होगा कि आप मोबाइल में पासवर्ड डाल दें ताकि बच्चे फोन का इस्तेमाल न कर पाएं.
मोबाइल में पासवर्ड लगाएं
Flipkart Diwali Sale का ऐलान, इस तारीख से मिलेगा बंपर डिस्काउंट