10 मिनट में लग जाएंगे मेहंदी के ये आसान डिजाइंस, बढ़ाएंगे आपके हाथों की शोभा

मेहंदी के किसी भी डिजाइन को बनाने से पहले हाथों के आकार को समझना बेहद जरूरी होता है.डिजाइन बनाने के लिए आप घर में मौजूद चीजें जैसे चम्मच, टूथपिक जैसी कई चीजों की सहायता लें.

केवल उंगलियों पर मेहंदी लगाने के लिए इस तरीके से बारीकी से बना हुआ मेहंदी का पैटर्न बेस्ट रहेगा.इसे इस तरह का मेहंदी का डिजाइन बनाने के लिए आप डार्क कलर की मेहंदी का इस्तेमाल करें.

हाफ हैण्ड मेहंदी डिजाइन

मिनिमल डिजाइन की मेहंदी लगाना चाहती हैं तो बैक हैण्ड के लिए आप इस तरह से पत्तियां बना सकती हैं.इस तरह के डिजाइन को बनाने के लिए आप डार्क कलर की मेहंदी का इस्तेमाल करें.

पत्ती डिजाइन मेहंदी

मॉडर्न लुक में मेहंदी का डिजाइन बनाना चाहती हैं तो इस तरह से आप बारीकी से बनाया गया यह अरेबिक स्टाइल डिजाइन बना सकती हैं.

अरेबिक मेहंदी डिजाइन

आजकल झूमर के डिजाइन की मेहंदी को काफी पसंद किया जाने लगा है.इस तरह का डिजाइन आप घर पर भी आसानी से बना सकती हैं.

झूमर डिजाइन मेहंदी

इस तरह का डिजाइन देखने में जितना खूबसूरत नजर आता है, उतना ही आसान इसे बनाना है.बता दें कि इसे हाथों के आकर के हिसाब से ही बनाना चाहिए.

जाल डिजाइन मेहंदी

एक बार फिर से रहस्यों से भरी तस्वीर वायरल हो रही है.