किंग कोहली से इतना अलग खाना खाते हैं मोहम्मद शमी, जाने चीजों को छूते तक नहीं
विश्व कप के सेमी फाइनल में मोहम्मद शमी द्वारा 7 विकेट लेकर बहुत ही शानदार प्रदर्शन दिया गया था.
भारत की शान शमी ने अपने खेल से बेशक ही हर किसी को अपना फैन बना लिया है.
शमी के खेल के पीछे उनकी फिट बॉडी और स्ट्रेंथ, स्टेमिना मुख्य कारण है। फिटनेस के लिए शमी खास डाइट का पालन भी करते हैं.
शमी जितना हो सके उतना हेल्दी और घर का नेचुरल अच्छा और सादा खाना खाना करते हैं.
हेल्दी खाना
फील्ड पर फिट रहने के लिए मोहम्मद शमी जंक फुड से दूर रहते हैं.
जंक से दूरी
नहीं खाते ये
मोहम्मद शमी अपनी डाइट में मीठा बहुत ही कम शामिल करते हैं.
मोहम्मद शमी ब्रेड भी नहीं खाते हैं, वहीं वे अच्छी इंटरमिटेंट डाइट फॉलो करते हैं.
ब्रेड की भी मनाही
शमी ने मैच के लिए बिरयानी छोड़ अब सलाद वाली डाइट लेना शुरू किया है.
पसंदीदा चीज छोड़ी
19 नवंबर को अपना अंतिम मुकाबला खेल रहे रोहित शर्मा, करेंगे अपने संन्यास का ऐलान