कब है छठ पूजा? ये है पूजा सामग्री

इस साल 19 नवंबर रविवार को छठ पूजा है.

संध्या अर्घ्य 19 नवंबर और 20 नवंबर को उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा.

छठ पूजा की सामग्री में सूप, बांस का डाला, टोकरी, एक ग्लास, लोटा, थाली चाहिए.

गुड़, खाजा, मिठाई, लड्डू, शहद, सूजी और मैदा की जरूरत होगी.

पूजा के लिए अक्षत्, सिंदूर, चंदन, धूप, कुमकुम, कपूर, चौमुखी दीप जरूरी है.

नाशपाती, बड़ा नींबू, शरीफा, मूली, बैंगन, केला, सुथनी, शकरकंद जैसे फल चाहिए.

अदरक, हल्दी, मूली का पौधा, पत्ते वाले 7 गन्ने, तेल, छोट दीपक, बत्ती भी चाहिए.

केराव, बद्धी माला, केले का घौद, आर्त का पत्ता पूजा में महत्वपूर्ण है.

केराव, बद्धी माला, केले का घौद, आर्त का पत्ता पूजा में महत्वपूर्ण है.

देवउठनी एकादशी पर तुलसी जी से जुड़ी इन गलतियों से बचें