19 नवंबर को अपना अंतिम मुकाबला खेल रहे रोहित शर्मा, करेंगे अपने संन्यास का ऐलान

टीम इंडिया कल कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में 12 साल बाद अपना चौथा वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेलेगी.

टीम इंडिया के कप्तान रोहट शर्मा अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को तीसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनाना चाहेंगे.

आई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कल रोहित शर्मा टीम इंडिया के लिए वनडे क्रिकेट में अपना आखिरी मुक़ाबला खेलते हुए नज़र आ सकते है. ऐसा माना जा रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुक़ाबले के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते है.

टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2023 के टूर्नामेंट से शुरू होने से पहले ही वनडे क्रिकेट से जल्द संन्यास लेने के संकेत दिए थे.

रोहित शर्मा ने दिए थे संन्यास के सन्देश

टी 20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मुक़ाबले में इंग्लैंड से मिली 10 विकेट की हार के बाद से कप्तान रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लिए अब तक कोई टी20 मुक़ाबला नहीं खेला है.

टी20 फॉर्मेट में करना चाहेंगे टीम के लिए वापसी

ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा वर्ल्ड कप 2023 के बाद कुछ दिनों का आराम लेने के बाद साउथ अफ्रीका दौरे पर होने वाली टी20 सीरीज से टीम इंडिया के लिए इस फॉर्मेट में वापसी करते हुए नजर आ सकते है.

टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथों सेमीफाइनल मुक़ाबले में हार का सामना करना पड़ा था. जिसके चलते कप्तान रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट से अलविदा लेते हुए टीम इंडिया को 17 साल बाद वर्ल्ड चैंपियन बनाना चाहेंगे.

17 साल बाद टीम इंडिया को बनाना चाहेंगे टी20 वर्ल्ड चैंपियन

इन 5 खिलाड़ियों को रोहित शर्मा ने सड़क से उठाकर बना दिया स्टार, अब वर्ल्ड कप 2023 में मचा रहे कोहराम