Honda CB300R : KTM और बुलेट का क्‍या होगा! होंडा ने कम कीमत में लॉन्‍च की 300cc की नई बाइक, धांसू है फीचर्स

होंडा ने कम कीमत में एक नई बाइक तैयार की है जो KTM और बुलेट से टक्‍कर लेंगी।

डिजाइन और हार्डवेयर

मोटरसाइकिल गोल आकार के एलईडी हेडलैंप, एलईडी विंकर्स और एलईडी टेल लैंप के साथ आती है। इसमें पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है।

इंजन

इंजन

बाइक में लिक्विड-कूल्ड, 286cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन बना हुआ है, जो 31hp की पावर और 27.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है

कीमत

नई होंडा सीबी300आर की एक्स शोरूम प्राइस 2,40,000 रुपये है।

ये होंगे कॉम्पिटीटर 

Honda CB300R का KTM 390 Duke, Triumph Speed 400 (2.33 लाख रुपये), BMW G 310 R और TVS Apache RTR 310 से सामना होगा।

लुक 

Honda CB300R में राउंड एलईडी हेडलाइट, दमदार फ्यूल टैंक, स्प्लिट सीटें और अपस्वेप्ट डबल बैरल एग्जॉस्ट मिलते हैं।

फीचर्स

फीचर्स

इस अपडेटेड रोडस्टर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एलईडी लाइटिंग हैं। इसमें इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल और हेजार्ड लाइट स्विच जैसे फीचर जोड़े गए हैं।

होंडा का बयान

होंडा का बयान

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के प्रबंध निदेशक, अध्यक्ष और सीईओ त्सुत्सुमु ओटानी ने कहा, “हमें भारत में 2023 CB300R के लॉन्च की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है।

DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों को मिली तगड़ी खुशखबरी! महंगाई भत्ते में जोरदार उछाल