धनतेरस से पहले सस्ता हुआ सोना-चांदी, जानें आज का गोल्ड-सिल्वर का रेट

देश का सबसे बड़ा हिन्‍दू त्‍यौहार का समय चल रहा है. देश में इस समय सबसे ज्‍यादा सोने-चांदी की खरीदारी होती है. आज सोने-चांदी के भाव में गिरावट आई है। 

Sona-Chandi Ke Bhav

10 नवंबर को धनतेरस है और इस दिन सोना और चांदी खरीदना शुभ माना जाता है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक जो आज (गुरुवार) सुबह 60117 रुपये पहुंच गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी सस्ती हुई है.

खुशखबरी ! सस्‍ता हुआ सोना

अधिकृत वेबसाइट ibjarates.com के अनुसार, आज सुबह 995 शुद्धता वाले 10 ग्राम सोने की कीमत मामूली गिरावट के साथ 59876 रुपये हो गई है. वहीं, 916 (22 कैरेट) शुद्धता वाला 10 ग्राम सोना आज 55067 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 999 शुद्धता वाली एक किलो चांदी आज सस्ती होकर 70100 रुपये की हो गई है.

कितनी हैं आज सोने और चांदी की कीमत?

ibja की तरफ से केंद्रीय सरकार की छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं होते। आप घर बैठे अपने शहर का 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट 8955664433 पर मिस्ड कॉल देकर जान सकते है.

मिस्ड कॉल से घर बैठे जानें रेट

Jio का सस्ता रिचार्ज, सिर्फ 895 रुपये में 11 महीने तक मिलेंगी सभी सर्विस