सर्दियों में ड्राई स्किन की करना चाहते हैं छुट्टी, तो जरूर खाएं ये 6 चीजें
सर्दियों का मौसम अपने साथ कई समस्याएं लेकर आता है. लोग इस मौसम में सेहत के अलावा स्किन प्रॉब्लम से भी परेशान रहते हैं. इसके लिए स्किन केयर रूटीन में कई महंगे-महंगे माइश्चराइजर शामिल करते हैं लेकिन ड्राई स्किन की समस्या कम नहीं होती है.
आप सर्दियों की डाइट में कुछ फूड्स को शामिल कर रूखी त्वचा की समस्या से राहत पा सकते हैं.
पौष्टिक तत्वों से भरपूर एवोकाडो सेहत के साथ स्किन के लिए भी फायदेमंद होता है. इनमें हेल्दी फैट्स पाए जाते हैं, इसके अलावा एवोकाडो में एंटीऑक्सीडेंट की मात्रा अधिक होती है, सर्दियों में ड्राई स्किन की समस्या से राहत दिलाते हैं. आप इसे सलाद में शामिल कर खा सकते हैं.
एवोकाडो
फैटी फिश ओमेगा -3 का समृद्ध स्रोत हैं, ये आंखों को भी स्वस्थ रखने में मदद करते हैं. सर्दियों में स्किन को हाइड्रेटेड रखने के लिए हफ्ते में कम से कम दो बार फैटी फिश जरूर खाएं.
फैटी फिश
प्रोटीन से भरपूर अंडे स्किन को माइश्चराइज करने में मदद करते हैं. इसमें प्रोटीन के अलावा और सल्फर और ल्यूटिन की मात्रा भी अधिक होती है. ये सर्दियों में त्वचा की नमी को बरकरार रखते है, इसलिए सर्दियों में ड्राई स्किन से राहत पाने के लिए अपनी डाइट में अंडे जरूर शामिल करें.
सर्दियों में टमाटर खाने से शरीर को विटामिन-सी और लाइकोपीन मिलता है. जो त्वचा को तरोताजा रखने में मदद करता है और उम्र बढ़ने से बचाता है. इसके अलावा स्किन केयर रूटीन में आप टमाटर का फेस पैक भी शामिल कर सकते हैं, जिससे सर्दियों में भी आपकी स्किन मॉइश्चराइज रहेगी.
टमाटर
हम सभी जानते हैं कि गाजर स्किन के लिए कितना फायदेमंद है. इसमें बीटा-कैरोटीन और विटामिन-ए पर्याप्त मात्रा में पाए जाते हैं. जो स्किन पर नजर आने वाले फाइन लाइन्स से बचाने में मदद करते हैं. अगर आप सर्दियों के मौसम में रोजाना गाजर नियमित रूप से खाते हैं, तो इससे त्वचा कोमल नजर आती है.
गाजर
सर्दियों में हरी पत्तेदार सब्जियां खूब मिलती हैं, पालक से लेकर मेथी तक. इनमें विटामिन-ए, विटामिन-के, विटामिन-सी आदि कई पोषक तत्व पाए जाते हैं. हरी सब्जियों में एंटीऑक्सीडेंट की मात्रा अधिक और कैलोरी की मात्रा कम होती है. ये सेहत के साथ ड्राई स्किन की समस्या से भी राहत दिलाते हैं.
हरी पत्तेदार सब्जियां
TINA DABI के बाद मां बनी देश की सबसे खूबसूरत IPS, जानें कौन हैं डॉ. नवजोत सिमी