फ्लिपकार्ट पर  Motorola के इस फोन पर मिल रहा तगड़ा डिस्‍कांउट, ऑफर जान अभी खरीद लाएंगे घर

फ्लिपकार्ट  और ऐमज़ान पर अभी कुछ दिन पहले तक ऑफर सेल चल रहा था. अगर आप इस ऑफर में फोन लेना चूक गए तो टेंशन मत लीजिए, क्योंकि फ्लिपकार्ट पर ही Motorola Edge 40 को मात्र 9,749 रुपये में खरीद सकते है.

मोटोरोला के इस फोन को 10 हजार से भी कम कीमत में ले सकते है, इसके लिए फ्लिपकार्ट अपने प्लेटफॉर्म पर एक्सचेंज ऑफर को चला रही है.

फ्लिपकार्ट पर फोन पूरे 8,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के बाद मात्र 26,999 रुपये में मिल रहा है. फ्लिपकार्ट इस फोन पर फिलहाल 17,250 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस ऑफर कर रहा है.

10 हजार से कम में मिल रहा फोन

यानी अगर आपके पास एक्सचेंज कराने के लिए पुराना फोन है और आप उस पर पूरे एक्सचेंज बोनस का लाभ लेने में कामयाब हो जाते हैं, तो ऑफर के बाद फोन की प्रभावी कीमत मात्र 9,749 रुपये रह जाएगी! 

फ़ोन में ड्यूअल कैमरा है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 एमपी है, जो f/1.4 को सपोर्ट करता है, और एक और कैमरा 13 एमपी है, जो f/2.2 के साथ आता है. कैमरा फीचर्स के रूप में OIS, ड्यूअल एलईडी फ्लैश लाइट भी है. वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें 32 एमपी सिंगल कैमरा सेंसर है.

Motorola Edge 40 Camera

मोटरोला एज 40 फोन में 4400mAh एम लिथियम बैटरी है, जो पॉलीमर बैटरी है और 68 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है, इस फोन में एक यूएसबी चार्जर Type-C केबल है. वायरलेस चार्जर भी फोन बैटरी को चार्ज कर सकता है.

Battery & Charger

रेडमी का यह दमदार 5G स्मार्टफोन मार्केट में मचा रहा तबाही, कैमरा क्‍वालिटी ऐसी कि iPhone की भी हेकड़ी निकाल दे