बिजली जाने के बाद भी होगा गर्म पानी, बिजली के बिल की नो टेंशन, ये है कीमत

मौसम तेजी से करवट बदल रहा है और भारत के कुछ इलाकों में बारिश भी हुई है. ऐसे में कई इलाकों के तापमान में गिरावट दर्ज की है.

कई शहरों में बढ़ी है ठंड

ठंड में ठंडा पानी कई लोगों को बीमार भी कर सकता है. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे गीज़र के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बिजली जाने के बाद भी गर्म पानी करके देंगे.

देखते हैं कुछ सस्ते गीजर

दरअसल, आज हम आपको कुछ किफायती Gas Geyser के बारे में बताने जा रहे हैं. ये बिना बिजली के गर्म पानी करके देते हैं.

बिना बिजली गर्म होगा पानी

दरअसल, ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म से लेकर स्थानीय बाजार में कई गैस गीजर के ऑप्शन मिल जाएंगे.

कहां से खरीदें गैस गीजर ?

गैस गीज़र को जब हमने Flipkart, Amazon और अन्य प्लेटफॉर्म पर चेक किया तो वहां 3500 रुपये में गैस गीज़र लिस्टेड नजर आया.

क्या है कीमत?

गैस गीज़र में कई बड़े ब्रांड के प्रोडक्ट भी मौजूद हैं. इसमें Bajaj, V-Guard, Havells जैसे ब्रांड हैं.

बड़े ब्रांड के भी गैस गीजर

Gas Geyser को इस्तेमाल करना बड़ा ही आसान है. इसके लिए यूजर्स को गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करना होगा. गीजर में गैस जलाने के लिए बैटरी का इस्तेमाल किया जाता है.

कैसे करते हैं यूज़?

दरअसल, गैस गीज़र के साथ कई हादसे हो चुके हैं, जिसकी वजह से कई बार घर को भी नुकसान हुई है. इसलिए जरूरी है कि गैस गीज़र के साथ सावधानी बरतें.

Water Flow

गैस गीजर के बर्नर्स से आने वाली आग के कारण ऑक्सीजन की खपत होती है, इससे कार्बन डाई ऑक्साइड की मात्रा बढ़ जाती है. इस दौरान कार्बन मोनोआक्साइड भी बनती है, जो रंगहीन व गंदहीन गैस होने के साथ-साथ बेहद जहरीली होती है.

गैसे गीज़र के लिए वेंटीलेशन

भाईदूज पर बहन के लिए बेस्ट गिफ्ट, देखते ही खुशी से उछल पड़ेगी.