धनतेरस पर सोने का सिक्का खरीदने से पहले याद रखें ये पांच बातें

सोने के सिक्के की प्योरिटी की गारंटी के लिए हॉलमार्क जरूर देख लें. सोने के सिक्के पर अंकित बीआईएस का लोगो और प्योरिटी ग्रेड देखें. आमतौर पर, 24 कैरेट या 22 कैरेट सोने के सिक्के पसंद किए जाते हैं.

प्योरिटी और हॉलमार्किंग

सोने का सिक्का रेपुटेटिड ज्वैलर्स, बैंक या विश्वसनीय डीलरों से ही खरीदना चाहिए. कस्टमर्स दुकानदार को लेकर रिव्यूज देखें. अपने जानकारों से पूछताछ करें. उसके बाद ही गोल्ड कॉइन खरीदें.

रेपुटेटिड ज्वेलर से खरीदें

खरीदारी करने से पहले कई ज्वेलर्स और सेलर्स की कीमतों और मेकिंग चार्ज की तुलना करें. अलग-अलग सेलर्स के बीच मेकिंग चार्ज अलग-अलग होते हैं और कुल कॉस्ट पर असर पड़ता है.

कीमत और मेकिंग चार्ज

आप जिस सोने के सिक्के को खरीदना चाहते हैं उसका वजन और आकार निर्धारित करें. वेरिफाई करें कि यह आपके द्वारा सर्च किए जा रहे स्टैंडर्ड और जरूरतों से मेल खाता है.

वेट और साइज देखें

सोने के सिक्के  में किसी भी तरह की गड़बड़ी होने पर सेलर की रिटर्न पॉलिसी को समझें. साथ ही चेक करें कि आपको खरीदे गए गोल्ड कॉइन के लिए सेल इनवॉयस, वारंटी और शुद्धता प्योरिटी सर्टिफिकेट जैसे डॉक्युमेंट दे रहा है.

रिटर्न पॉलिसी चेक करें

वाह! जुगाड़ से गैस सिलेंडर को ही बना डाला पैसों का गुल्‍लक, फिर निकाले टंकी भर चिल्‍लर