दिवाली के बाद जले हुए दीयों का क्या करना चाहिए? जान लीजिए सही नियम
दीपावली के बाद जले दीयों का क्या करना चाहिए और क्या नहीं ये बात बहुत से लोगों को नहीं पता है. तो आज हम आपको बताएंगे दिवाली रात जले दीयों का क्या करें.
दिवाली के अगले दिन ही दीयों को न फेंके बल्कि उसे गोवर्धन पूजा के बाद किसी नदी में प्रवाहित करें.
कहते हैं कि दिवाली के दिन जलाए गए दीयों का दान भी नहीं करना चाहिए. इससे आपके घर में नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.
वहीं कुछ लोग दिवाली के दीये को बचाकर रखते हैं. तो अगर आप भी इसे घर में रख रहे हैं तो उन्हें कही छुपा कर दीयों पर किसी की नजर नहीं पड़नी चाहिए.
दिवाली के कुछ दीयों को तिजोरी या मंदिर में रख देना चाहिए. इससे मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.
दिवाली के बाद जलाए गए दीए में से 5 घर में रखें और बाकी बच्चों में बांट देना चाहिए.
दीपावली के दिन मां लक्ष्मी की पूजा भी मिट्टी से बने दीयों से ही की जाती है, इसलिए हिंदू धर्म में दीयों का विशेष महत्व बताया गया है.
बिजली जाने के बाद भी होगा गर्म पानी, बिजली के बिल की नो टेंशन, ये है कीमत