धनतेरस पर कुबेर को लगाते हैं ये स्पेशल भोग
शुक्रवार 10 नवंबर यानी आज धनतेरस मनाया जा रहा है. आज से ही दिवाली के त्योहार की शुरुआत भी हो गई है.
धनत्रयोदशी
बता दें कि धनतेरस पर खरीदारी करना भी बेहद शुभ माना जा रहा है. लोग सोना, चांदी और बर्तनों की खरीदारी करते हैं.
खरीदारी करना
धनतेरस के त्योहार पर मां लक्ष्मी जी और गणेश जी के साथ-साथ धन के देवता कुबेर जी की पूजा भी का जाती है.
कुबेर की पूजा
आमतौर पर लोग धनतेरस पर कुबेर जी को मिठाई का भोग लगाते हैं. लेकिन इस दिन खासतौर पर तीन चीजों का भोग लगाया जाना जरूरी है.
पूजा में खास भोग
धनतेरस पर धनिया की पंजीरी भी बनती है. धनिया को भूनकर इसे पीस लें. इसे घी में भूनें और चीनी मिलाकर पंजीरी को तैयार कर लें.
धनिया की पंजीरी
कुबेर जी को खीर का भोग भी लगता है. खीर को चावल और दूध के साथ पकाया जाता है. अच्छी तरह खीस पकने के बाद इसमें ड्राई फ्रूट्स डालें.
चावल की खीर
गुड़ और घी से बनी लपसी को भोग लक्ष्मी जी को लगता है. घी में आटा भूनने के बाद इसे पानी और गुड़ के साथ पकाएं.
लपसी
वंदे भारत की ये तस्वीरें मोह लेंगी दिल, आप भी कहेंगे - Just looking like a Wow!