वाह! जुगाड़ से गैस सिलेंडर को ही बना डाला पैसों का गुल्लक, फिर निकाले टंकी भर चिल्लर
सोशल मीडिया पर जुगाडु लोगों की कोई कमी नहीं है. यहां पर इतने सारे वीडियो पोस्ट होते है और देखने वाले भी इन्हें खूब पसंद करते है.
अब एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स ने गैस सिलेंडर को ही जुगाड़ करके गुल्लक बना लिया. जब यह सिलेंडर भर गया तो उसे कांटकर चिल्लर निकाल ली.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम हैंडल @tusharghongade1234 से 31 अक्टूबर को पोस्ट किया गया था, जिसे 70.8 मिलियन (7 करोड़ से अधिक) व्यूज और 26 लाख लाइक्स मिल चुके हैं.
काफी लोग देख चुके है यह वीडियो
तीन हजार से अधिक यूजर्स ने कमेंट भी किए हैं. जहां अधिकतर यूजर्स ने पूछा कि कितने रुपये होंगे? तो कुछ यूजर्स ने लिखा- कहां से लाते हैं लोग इतना दिमाग.
कितने पैसे हुए जमा
कचरा लगेगा iPhone, इस फोन को देखते ही हो जाएंगे फिदा, कीमत इतनी कम की अभी खरीद लाए...