दिवाली से पहले पंखा साफ करने की निंजा टेक्निक, 2 चीजों से करें सफाई, चमक उठेगा कोना-कोना

सीलिंग फैन घर के सबसे अहम एप्लायंसेस में से एक होता है। लेकिन फिर भी इसकी सफाई को सबसे ज्यादा नजरअंदाज किया जाता है। जिससे इस पर जमी धूल-डस्ट एक समय के बाद चिपचिपे से होने लगते हैं।

अब ऐसे में कोई इसे नॉर्मल कपड़े से झाड़कर साफ करना चाहे तो यह मुमकिन नहीं है। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बता रहे हैं, जिससे बिना ज्यादा मेहनत आप मिनटों में पंखे को चमका सकते हैं।

पंखे को चमकाने के लिए सबसे पहले इसे एक कॉटन के साफ कपड़े से पोंछ लें। हल्के हाथों से पोंछने पर पंखे से जितना हो सके गंदगी हटाएं, इसे ज्यादा रगड़ने की जरूरत नहीं है।

पंखा साफ करने का पहला स्टेप

पंखे को चमकाने के लिए कुकिंग में यूज होने वाला बेकिंग सोडा और विनेगर का पेस्ट जबरदस्त उपाय है। इसे तैयार करने के लिए 1 कटोरी विनेगर में 1 चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं।

किचन की इन 2 चीजों से करें पंखा साफ

विनेगर और बेकिंग सोडा के पेस्ट को पंखे पर अच्छी तरह से लगाकर 7 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर इसके बाद साफ कपड़े को गीला करके पंखे को पोंछ लें। ध्यान रखें कहीं पेस्ट लगा नहीं छोड़ना है, वरना इससे पंखे का कलर खराब हो सकता है।

ऐसे करें पंखे पर लगे मैल की छुट्टी

यदि आप पंखे की सफाई के साथ इसकी चमक को भी सुनिश्चित करना चाहते हैं, तो गंदगी साफ करने के बाद इस पर जैतून का तेल लगा दें। 

पंखे में शाइनिंग के लिए ये चीज यूज करें

धनतेरस पर ये एक चीज खरीदना बेहद शुभ, धन लाभ के बनते हैं योग