एक बार फिर से रहस्यों से भरी तस्वीर वायरल हो रही है.
सामान्य सी नजर आने वाली इस तस्वीर में दर्जनों कार्टून दिखाई दे रहे हैं.
तस्वीर में कहीं ना कहीं तीन केले छिपे हुए हैं.
बस आपको उन्हीं को खोजकर हमें बताना है कि वे कहां छिपे हैं.
ऐसा भी नहीं है कि केले बहुत अजीब जगह छिपाएं हैं वे सामने ही नजर आ रहे हैं.
सामने होने के बावजूद भी कोई उसे खोजकर नहीं दिखा पा रहा है.
तेज दिमाग वाले भी बहुत कोशिश कर रहे हैं तो भी दो ही केले खोज पा रहे हैं.
तीसरे केले को खोजने में अच्छी खासी मेहनत करनी पड़ जाएगी.
आप भी खुद को तेज दिमाग वाला या सिकंदर समझते हैं तो 60 सेकंड के भीतर इसे खोजकर दिखाएं.
दरअसल कार्टून के चेहरे और केले का रंग एक जैसा होने के कारण ऑब्जेक्ट ढूंढने में मुश्किल हो रही है.
प्रेग्नेंसी में जहर की तरह हैं ये चीजें