Vivo Y27s: iPhone को मात देने आ गया स्टाइलिश लुक वाला वीवो का स्मार्टफोन, कैमरा देख लड़कियां दीवानी हो रही
Vivo Y27s: Vivo's smartphone with stylish look has come to beat iPhone, girls are going crazy after seeing it.

Vivo Y27s: iPhone को मात देने आ गया स्टाइलिश लुक वाला वीवो का स्मार्टफोन, देख लड़कियां दीवानी हो रही
Vivo Y27s: Vivo ने आज अपनी Y सीरीज के तहत एक और स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इस फोन को Vivo Y27s स्मार्टफोन नाम दिया गया है. नए लॉन्च किए गए Vivo Y27s में Vivo Y27 और Y27 5G की तुलना में कई महत्वपूर्ण अंतर हैं. Vivo Y27s में 6.64-इंच का डिस्प्ले है जिसमें फुल HD+ रिज़ॉल्यूशन है. डिस्प्ले पैनल में एक पंच-होल कटआउट है जिसमें एक सेल्फी कैमरा शामिल है. यह डिवाइस 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है.
- ये भी पढ़ें : Short Funny Jokes : कल रात मेरा दोस्त गाना गा रहा था जरा तस्वीर से तू निकल के सामने आ…

Vivo Y27s: iPhone को मात देने आ गया स्टाइलिश लुक वाला वीवो का स्मार्टफोन, देख लड़कियां दीवानी हो रही
Vivo Y27s: फीचर्स
इस वीवो स्मार्टफोन में 6.64 इंच की फुल-एचडी प्लस(2388 x 1080 पिक्सल) एलसीडी पैनल दिया गया है, साथ ही 2.5 डी ग्लास और डायनामिक डिजाइन मिलेगा. स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 8 जीबी LPDDR4X रैम है जिसे वर्चुअल रैम की मदद से 16 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

Vivo Y27s: iPhone को मात देने आ गया स्टाइलिश लुक वाला वीवो का स्मार्टफोन, देख लड़कियां दीवानी हो रही
इसके अलावा फोन में 256 जीबी तक यूएफएस 2.2 स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ाना संभव है. ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो वीवो वाई27एस स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर आधारित फनटच ओएस 13 पर काम करता है.
44 वॉट वायर्ड फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए इस डिवाइस में ओटीजी, वाई-फाई, डुअल 4जी नैनो सिम, ब्लूटूथ वर्जन 5, एनएफसी (चुनिंदा क्षेत्रों में) और जीपीएस जैसी खासियतें मिलेंगी. सिक्योरिटी के लिए फोन के साइड में दिए पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर को इंटीग्रेट किया गया है.
- ये भी पढ़ें : Indian Railway Rules: इमरजेंसी में क्या बिना टिकट ट्रेन में कर सकते है सफर, जानें रेल्वे के इन खास नियमों के बारे में…

Vivo Y27s: iPhone को मात देने आ गया स्टाइलिश लुक वाला वीवो का स्मार्टफोन, देख लड़कियां दीवानी हो रही
Vivo Y27s की स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले: Vivo Y27s में 6.64 इंच का आईपीएस एलसीडी फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है. इस पर 90Hz रिफ्रेश रेट, 650निट्स पीक ब्राइटनेस और पंच होल कटआउट डिजाइन देखने को मिलता है.
प्रोसेसर: तगड़े परफॉर्मेंस के लिए डिवाइस में ऑक्टा कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 680 चिपसेट लगाया गया है. बेहतर ग्राफिक्स के लिए एड्रिनो 610 जीपीयू मौजूद है.
स्टोरेज: डाटा स्टोर करने के लिए डिवाइस में 8जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिल जाता है. रैम की पावर को बढ़ाने के लिए 8GB का एक्सटेंटेड रैम सपोर्ट भी है. जिससे 16GB की ताकत मिल सकती है.
कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो डिवाइस डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस है. जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ लेंस एलईडी फ्लैश के साथ लगा है. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए मोबाइल में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.
बैटरी: बैटरी के मामले में डिवाइस 5000mAh बैटरी और शानदार 44वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है.
अन्य: डिवाइस में डुअल सिम 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, जीपीएस जैसे फीचर्स मिल रहे हैं.
ओएस: ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 आधारित Funtouch OS 13 पर काम करता है.
वजन और डायमेंशन: Vivo Y27s का डायमेंशन 164.06 मिमी x 76.17 मिमी x 8.17 मिमी और वजन 192 ग्राम है.
- ये भी पढ़ें : शरीर में किस विटामिन की है कमी? कैसे पता करें

Vivo Y27s: iPhone को मात देने आ गया स्टाइलिश लुक वाला वीवो का स्मार्टफोन, देख लड़कियां दीवानी हो रही
Vivo Y27s की कीमत
Vivo Y27s के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत IDR 2,399,000 (लगभग 12,800 रुपये) है. वहीं, इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत IDR 2,799,000 (लगभग 14,900 रुपये) है. इसे बरगंडी ब्लैक और गार्डन ग्रीन में पेश किया गया है. यह इंडोनेशिया में आधिकारिक वीवो वेबसाइट पर सेल के लिए लिस्ट है.