Vivo Y100i 5G: iPhone को खुले आम टक्कर देने आ गया Vivo का यह स्मार्टफोन, इतनी फास्ट चार्जिंग कि होगा मिनटों मे चार्ज
Vivo Y100i 5G: This smartphone of Vivo has come to openly compete with iPhone, charging so fast that it will be charged in minutes

Vivo Y100i 5G: iPhone को खुले आम टक्कर देने आ गया Vivo का यह स्मार्टफोन, इतनी फास्ट चार्जिंग कि होगा मिनटों मे चार्ज
Vivo Y100i 5G: हैंडसेट निर्माता कंपनी वीवो ने ग्राहकों के लिए एक नया मिड-रेंज स्मार्टफोन Vivo Y100i 5G को लॉन्च कर दिया है, कंपनी की वाई सीरीज में उतारा गया ये नया फोन युवाओं की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है. इस लेटेस्ट वीवो मोबाइल फोन में ज्यादा रैम और ज्यादा स्टोरेज जैसी खूबियां दी गई हैं. आइए आपको इस बात की जानकारी देते हैं…
- ये भी पढ़ें : Uorfi Javed New Video Out: बिना कपड़ों के सामने आई उर्फी, भड़क उठे यूजर्स, नेटीजन्स ने पीटा माथा!

Vivo Y100i 5G: iPhone को खुले आम टक्कर देने आ गया Vivo का यह स्मार्टफोन, इतनी फास्ट चार्जिंग कि होगा मिनटों मे चार्ज
Vivo Y100i 5G स्पेसिफिकेशन्स
वीवो वाई100i 5G में 6.64 इंच LCD डिस्प्ले दिया गया है. जो फुलएचडी+ (2388 x 1080 पिक्सल) रेजॉलूशन और सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज़ सपोर्ट के साथ आ रहा है. वीवो का यह नया स्मार्टफोन Vivo Y78 T1 का रीब्रैंडेड वर्जन है. प्रोसेसर की बात करें तो इस फोन को कंपनी ने मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 चिपसेट से लैस किया है.
जिसमें यूजर्स को 12GB तक रैम के साथ 512GB स्टोरेज मिल रहा है. इसके अलावा फोटोग्राफी के लिए Vivo Y100i 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें 50MP प्राइमरी कैमरा और 2MP AI डुअल रियर कैमरा शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिकस्ल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
वीवो ने अपने इस डिवाइस को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी है, जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. कनेक्टिविटी के लिए वीवो वाई100i 5जी में 3.5एमएम हेडफोन जैक मिल रहा है. इस फोन की मोटाई 7.98mm और वजन लगभग 190 ग्राम है.

Vivo Y100i 5G: iPhone को खुले आम टक्कर देने आ गया Vivo का यह स्मार्टफोन, इतनी फास्ट चार्जिंग कि होगा मिनटों मे चार्ज
Vivo Y100i 5G के फीचर्स
वीवो कंपनी की तरफ से अपना नया 5G स्मार्टफोन काफी दमदार फीचर्स के साथ लांच किया गया है. इसके अंदर आपको 6.65 इंच की LCD डिस्प्ले देखने को मिलती है, जो फुल एचडी रेजोल्यूशन के साथ आती है.
- ये भी पढ़ें : Desi Jugad: इंडिया का टैलेंट, दुनिया की पहली किक स्टार्ट कार, वीडियो देख बोले लोग किसने बनाया ये मुजास्मा

Vivo Y100i 5G: iPhone को खुले आम टक्कर देने आ गया Vivo का यह स्मार्टफोन, इतनी फास्ट चार्जिंग कि होगा मिनटों मे चार्ज
Vivo Y100i 5G कैमरा और डिस्प्ले
Vivo Y100i 5G मे आपको शानदार कैमरा सेटअप देखने को मिलता है. जिसके अंदर 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेटअप मिलता है.
कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि Vivo Y100i 5G मूल रूप से Vivo Y78 T1 का रीब्रांडेड वर्जन है. यदि यह सच है, तो Vivo Y100i 5G मीडियाटेक डाइमेंशन 6020 चिपसेट द्वारा संचालित होगा. इसमें FHD+ (2388 x 1080 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 240Hz की टच सैंपलिंग दर के साथ 6.64-इंच LCD डिस्प्ले होगा.
- ये भी पढ़ें : LPG Cylinder Price : छठ से पहले बड़ा तोहफा… इतना सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर, यहां जानें लेटेस्ट रेट

Vivo Y100i 5G: iPhone को खुले आम टक्कर देने आ गया Vivo का यह स्मार्टफोन, इतनी फास्ट चार्जिंग कि होगा मिनटों मे चार्ज
Vivo Y100i 5G की कीमत और सेल डेट
Vivo Y100i 5G दो कलर वेरिएंट ब्लू और पिंक में उपलब्ध होगा. स्मार्टफोन की कीमत 1599 युआन (करीब 18,000 रुपये) है और यह 28 नवंबर 2023 को बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.