Vivo Y100 5G: आ गया रंग बदलने वाला धांसू स्मार्टफोन, शानदार कैमरा क्वालिटी से लड़कियों को कर देंगा मदहोश
Vivo Y100 5G: Amazing color changing smartphone has arrived, will make girls crazy with its excellent camera quality.

Vivo Y100 5G: आ गया रंग बदलने वाला धांसू स्मार्टफोन, शानदार कैमरा क्वालिटी से लड़कियों को कर देंगा मदहोश
Vivo Y100 5G: Vivo Y200 और Y55t को कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया था. अब ऐसा लग रहा है कि वीवो अब Y सीरीज के तहत एक और स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है. वीवो के नए फोन को Vivo Y100 मॉडल कहा जाएगा Vivo Y200 और Y55t को कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया था.
अब ऐसा लग रहा है कि वीवो अब Y सीरीज के तहत एक और स्मार्टफोन को लॉन्च कर रही है. इस डिवाइस को Vivo Y100 मॉडल कहा जाएगा जिसके कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन आधिकारिक तौर पर सामने आ गए हैं.
- ये भी पढ़ें : Tata Punch EV: 400 किमी रेंज वाली Tata Punch Electric में होंगे ये कमाल के फीचर्स, कीमत होगी इतनी

Vivo Y100 5G: आ गया रंग बदलने वाला धांसू स्मार्टफोन, शानदार कैमरा क्वालिटी से लड़कियों को कर देंगा मदहोश
Vivo Y100 5G स्मार्टफोन शानदार फीचर्स
अगर मोबाइल के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें आपको 6.38 इंच का सुपर अमोलेड डिस्पले देखने को मिलेगा जोकि गोरिल्ला ग्लास की प्रोडक्शन के साथ आने की उम्मीद है वही मोबाइल के दाम और इंटरनल स्टोरेज की बात की जाए तो ऐसा बताया जा रहा है कि आपको इसमें 8GB राम 128GB इंटरनल स्टोरेज का वेरिएंट देखने को मिल सकता है.
- ये भी पढ़ें : Smart TV Converter : नहीं लेना पड़ेगा नया TV, 2500 रुपए में पुराना टीवी ही हो जाएगा स्मार्ट, OTT भी चलेगा

Vivo Y100 5G: आ गया रंग बदलने वाला धांसू स्मार्टफोन, शानदार कैमरा क्वालिटी से लड़कियों को कर देंगा मदहोश
Vivo Y100 5G डिजाइन-डिस्प्ले
सबसे पहले बात करते हैं इसके डिजाइन कि. हमारे पास भी उसका कलर आए हैं वह है ब्लू. यह यूवी रेज के अंदर जाते यानी कि धूप में जाते ही इसका रंग बदल जाता है. इसका डिजाइन मुझे काफी अच्छा लग रहा है थोड़ा-सा बल्कि जरूर लग रहा है लेकिन इसका डिजाइन मुझे काफी पसंद आ रहा है.
अगर आपको थोड़े ट्रेंडी लुकिंग डिजाइन पसंद हैं तो आपके भी ये पसंद आ सकता है. इस फोन में 6.38 इंच का एफएसडी प्लस एमोलेड डिस्पले दिया गया है जिससे फोन की पिक्चर क्वालिटी काफी अच्छी आती है. वीडियो देखने में काफी मजा आएगा. कलर्स और डिटेलिंग भी काफी एक्यूरेट मिलेगी.
- ये भी पढ़ें : Santa Banta Jokes : संता और बंता जंगल में घूमने गए, सामने से एक शेर आ गया, बंता ने शेर की आखों में मिट्टी फेंकी…

Vivo Y100 5G: आ गया रंग बदलने वाला धांसू स्मार्टफोन, शानदार कैमरा क्वालिटी से लड़कियों को कर देंगा मदहोश
Vivo Y100 5G स्पेसिफिकेशंस (भारत)
डिस्प्ले: वीवो के इस मोबाइल में 6.38-इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इस पर 90Hz रिफ्रेश रेट, 1300निट्स पीक ब्राइटनेस, HDR10+ सपोर्ट और वॉटर-ड्रॉप नॉच स्क्रीन मिलती है.
प्रोसेसर: कंपनी ने Vivo Y100 5G में माली जी68 जीपीयू के साथ ऑक्टा-कोर डीमेंसिटी 900 प्रोसेसर लगाया है.
स्टोरेज: स्टोरेज के मामले में यह 8GB रैम+ 128GB इंटरनल स्टोरेज और रैम को बढ़ाने हेतु 8GB वर्चुअल रैम सपोर्ट करता है.
कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें LED फ्लैश और OIS के साथ 64MP का प्राइमरी कैमरा लेंस, 2MP का डेप्थ लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस लगा है. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा है.
बैटरी: बैटरी के मामले में मोबाइल में 4,500mAh और इसे चार्ज करने के लिए 44W फास्ट चार्जिंग दी गई है.
सॉफ्टवेयर: Vivo Y100 5G एंड्रॉइड 13 आधारित फनटच ओएस 13 पर बेस्ड है.
- ये भी पढ़ें : IRCTC Tour Package: बहुत सस्ते में करें Goa में मौज मस्ती, 5 रात-6 दिन की सैर और इतना सब कुछ

Vivo Y100 5G: आ गया रंग बदलने वाला धांसू स्मार्टफोन, शानदार कैमरा क्वालिटी से लड़कियों को कर देंगा मदहोश
ये हैं इसमें कमियां- वैसे तो Vivo Y100 एक अच्छा स्मार्टफोन है लेकिन ऐसा भी नहीं है कि इसमें सब कुछ ही अच्छा है. जिस प्राइस रेंज में यह मिल रहा है उसमें कुछ फीचर्स मिसिंग लगते हैं. कंपनी ने इसे 90Hz की डिस्प्ले दी है लेकिन मार्केट में मौजूद कई ब्रांड्स इस प्राइस रेंज में 120Hz की डिस्प्ले दे रहे हैं.
इसमें कम से कम 5000 mAh की बैटरी होती तो यह एक अच्छा ऑप्शन हो सकता था. अगर आप इसे लेते हैं तो ध्यान रखें कि यह फोन वॉटर फ्रूफ नहीं है.