Virat Kohli Bat Price : विराट कोहली के बल्ले की कीमत सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे, देखें वजन और खूबियां
Virat Kohli Bat Price: You will be shocked to hear the price of Virat Kohli's bat, see weight and features

Virat Kohli Bat Price : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की गिनती दुनिया के धुरंधर बल्लेबाजों में होती है। अगर भारतीय क्रिकेट की बात करें तो महान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बाद सबसे बड़ा नाम अगर किसी ने बल्लेबाजी में बनाया है तो वह विराट हैं। यही वजह है कि विराट और सचिन के बीच तुलना भी अक्सर की जाती है। विराट लगातार अपने बल्ले के दम पर रिकॉर्ड बनाते और तोड़ते जा रहे हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि विराट कोहली के बैट की कीमत कितनी है?
विराट कोहली फिलहाल वर्तमान में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर हैं। उनके नाम 76 शतक भी हैं और उनको लेकर दावा किया जाता है कि विराट जल्द ही सचिन तेंदुलकर के शतकों के शतक वाले रिकॉर्ड को भी तोड़ देंगे। विराट जिस बल्ले से तूफानी रन बनाते हैं उसकी भी कुछ विशेषताए हैं, चलिए आज आपको बताते है उसके बारे में…
- Also Read : ONGC Recruitment 2023: ओएनजीसी में निकली बंपर वैकेंसी, 10वीं और 12वीं पास करें अप्लाई, जानिए कब है लास्ट डेट
कीमत और वजन
भारतीय क्रिकेट के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली पिछले एक दशक से टीम के लिए रन मशीन बने हुए हैं और वे साल 2014 से ही MRF Bats का इस्तेमाल करते हैं। इस बैट का वजन 1.1.kg से लेकर 1.26kg तक है। इस क्रिकेट बैट की कीमत 17,000 रूपए से लेकर 23,000 रूपए तक है।

क्यों खास है विराट कोहली का बल्ला? (Virat Kohli Bat Price)
बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बल्लेबाजों के बल्ले की कीमत और वजन का अनुमान उसमें मौजूद ग्रेन लाइन से लगाया जाता है। आम तौर पर बल्लेबाजों के बैट में 6 से 12 दाने होते हैं और विराट कोहली जिस बल्ले का इस्तेमाल करते हैं उसमें 8-12 दाने होते हैं। ऐसे में विराट का बल्ला औसतन तौर पर अन्य बल्लों के मुकाबले ज्यादा वजनी और ज्यादा कीमत वाला है।