Viral Jokes: आज कल की भागमभाग भरी जिंदगी में हर कोई हंसना बेहद जरूरी है। हंसना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। हंसने से आपका मूड और माइंड भी फ्रेश रहता हैं। हंसने से मन प्रसन्न होने के साथ सेहत भी तंदुरुस्त रहती है। इन मजेदार चुटकुलों (Majedar Jokes) को पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। आइए पढ़ते है हंसाने-मुस्कुराने और ठहाके लगाने वाले मजेदार चुटकुले (Funny Jokes)…
- यह भी पढ़ें : Betul Accident News: नई बाइक लेकर जा रहा था युवक, अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, एक की मौत
पढ़े मजेदार जोक्स (Viral Jokes)
बेचारे मर्द
जन्म लेते है तो बधाइयां माँ को मिलती है शादी होती है…
तो तारीफ़ और उपहार दुल्हन को मिलते है
और जब मर जाते है तो बीमा की रकम बीबी ले
जाती है
हद तो तब हो गयी
जब एक आदमी ने सौ बार
“रक्तदान” करके रिकार्ड बनाया
मगर ब्लड बैंक वालो ने
यह कहते हुए उसकी
पत्नी को पुरस्कार दिया:- ” धन्यवाद मेडम जी “
“आपने नही पिया, तभी तो हमने लिया
अच्छी पत्नी पाने के लिए हर युग में प्रतियोगिताएं होती रही हैं
त्रेता में धनुष तोड़ना था,
तो द्वापर में मछली की आंख पर निशाना लगाना था..
कलियुग में अब सरकारी परीक्षा पास
करनी पड़ती है ।
पत्नी : जब हमने शादी की थी तब तो
आप मुझे बड़े प्रशसनीय नामों से बुलाते थे,
जैसे मेरी रस मलाई मेरी रबड़ी,
लेकिन अब इन नामों से क्यों नहीं बुलाते ?
पति: दूध की मिठाई कितने दिन
ताजी रहेगी?
पति-पत्नी में जोरदार झगड़ा हुआ।
पत्नी घर छोड़कर अपने मायके चली गई!
वो इतने गुस्से में थी कि रास्ते में ही पति को मैसेज किया
“अपने मोबाइल से अब मेरा फोन नंबर भी डिलीट कर देना”
उधर से जवाब आया
“आप कौन?”
मामला और भी गरम हो गया !!!
गर्लफ्रेंड: मेरा मोबाइल माँ के पास
रहता है।
बॉयफ्रेंड: अगर पकड़ी गई तो?
गर्लफ्रेंड: तुम्हारा नंबर, ‘बैटरी लो’ नाम से रखा है।
जब भी तुम्हारा फोन आता है
तो माँ कहती है, ‘लो चार्ज कर लो।”
बॉयफ्रेंड अभी भी कोमा में है!
सरदार पहली बार हवाई जहाज में गया
जैसे ही हवाई जहाज उड़ने को हुआ
एक खूबसूरत सी एयरहोस्टेस आयी
एयरहोस्टेस कृपया सभी लोग अपनी-अपनी बेल्ट बाँध लें
सरदार पर मैडम मैं तो पजामा पहन के आया हूँ
मैं क्या करूँ ?
यह भी पढ़ें : Viral Jokes: किट्टू पिंटू एक ढाबे पर खाना खाने गए वहां एक नेपाली खाना बना रहा था किट्टू…