Viral Jokes: आज कल की भागमभाग भरी जिंदगी में हर कोई हंसना बेहद जरूरी है। हंसना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। हंसने से आपका मूड और माइंड भी फ्रेश रहता हैं। हंसने से मन प्रसन्न होने के साथ सेहत भी तंदुरुस्त रहती है। इन मजेदार चुटकुलों (Majedar Jokes) को पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। आइए पढ़ते है हंसाने-मुस्कुराने और ठहाके लगाने वाले मजेदार चुटकुले (Funny Jokes)…
- यह भी पढ़ें : RRB Recruitment 2024: युवाओं के लिए खुशखबरी, आरआरबी ने निकाली इतने पदों पर भर्तियां, मिल रही विशेष छूट
पढ़े मजेदार जोक्स (Viral Jokes)
Offline रहता हूं तो सिर्फ दाल, रोटी, नौकरी एवं
परिवार की ही चिंता रहती है
Online होते ही
धर्म, समाज, राजनीती, देश, विश्व
और पूरे ब्रह्माण्ड की चिंताए
होने लगती है
आम भारतीय नागरिक
पत्नी (पति से)- मुझे एक कुत्ता खरीदना है।
पति- तुम्हें कुत्ता ही क्यों खरीदना है?
पत्नी- ताकि तुम्हारे ऑफिस जाने के बाद
कोई तो मेरे आगे पीछे दुम हिलाने वाला हो।
किट्टू पिंटू एक ढाबे पर खाना खाने गए
वहां एक नेपाली खाना बना रहा था
किट्टू – तुम अमेरिकन हो क्या?
नेपाली – नहीं मैं नेपाली हूं
किट्टू – नहीं तुम अमेरिकन हो
नेपाली – नहीं मैं नेपाली हूं
किट्टू – नहीं तुम अमेरिकन हो
नेपाली – अच्छा बाबा, अमेरिकन हूं
किट्टू – पर लगते तो नेपाली हो
लडका : मैं उस लडकी से शादी करुंगा,
जो मेहनती हो,
सादगी से रहती हो,
घर को संवारकर रखती हो,
आज्ञाकारी हो।
प्रेमिका: मेरे घर आ जाना,
ये सारे गुण मेरी नौकरानी में है
पूजा के समय पत्नी ने पति से पूछा
पत्नी- सुनो जी आपको आरती याद है न?
पति- हां… वो पतली सी, वही न?
इसके बाद भगवान की बाद में, पति की ‘पूजा’ पहले हुई