Very Funny Jokes : एक बुढ़िया का दामाद बहुत हीं काला था, सास- जी आप तो 1 महीना यहाँ रुको दूध, दही….
Viral Jokes, Best Jokes 2023, chutkule, cute face, Friendship jokes, funny, Funny Chutkule, Funny Hindi Jokes, funny jokes, Very Funny Jokes
Very Funny Jokes : जिस तरह जीने के लिए खाना, पानी और हवा जरूरी है उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले (Viral Jokes) लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं, हंसने-हंसाने का ये सिलसिला।
वायरल जोक्स – हंसना जरूरी है। (Very Funny Jokes)
एक बुढ़िया का दामाद बहुत हीं काला था।
सास- दामाद जी आप तो 1 महीना यहाँ
रुको दूध, दही खाओ, मौज करो आराम से
रहो यहाँ।
दामाद- अरे वाह सासु माँ आज बड़ा प्यार
आ रहा है मुझ पे।
सास- अरे प्यार व्यार कुछ नहीं कलमुहे
वो हमारी भैंस का बच्चा मर गया , कम से कम
तुम्हे देख कर दूध तो देती रहेगी।
- Also Read : PM Vishwakarma Yojana: PM विश्वकर्मा योजना का कैसे उठाएं फायदा, अप्लाई करने की जानें पूरी प्रोसेस
जरा सा मूड अच्छा क्या हो जाए,
पूरी कायनात मूड ऑफ करने में लग जाती है।
- Also Read : Indian Desi Jugad: ये सिर्फ भारत के लोग ही कर सकते है, इन जुगाड़ ने तो सच में मौज करदी बाबा, देखें वीडियो
वीर- वाह भाई आज तो बड़े दिन बाद तुझे मेरी याद आ गई….
रणबीर- नहीं बे याद नहीं आई गलती से धत्त तुझे फोन लग गया…
- Also Read : Ganesh Chaturthi Shubh Muhurat: कब है गणेश चतुर्थी? शुभ मुहूर्त में करें स्थापना, मिलेगा बप्पा का आशीर्वाद
साइकल वाले ने एक आदमी को टक्कर मार दी और बोला!
साइकिल वाला- आप बहुत लकी हो
आदमी- ओए, एक तो मुझे साइकल मारी और
ऊपर से कह रहा है कि मैं लकी हूं, कैसे?
साइकल वाला- आज मेरी छुट्टी है,
नहीं तो मैं ट्रक चलाता हूं।
- Also Read : Desi Jugaad Video: घण्टों का काम अब होगा मिनटों में, पलक झपकते ही सुई में धागा डाल लेंगे इस जुगाड़ से…
एक मकान मालिक नए किराएदार को मकान दिखा रहा था!
मकान मालिक- इसका किराया 700 रुपए होगा!
किरायेदार- ठीक है, लेकिन आपके मकान में तो चूहे नाच रहे हैं !
मकान मालिक- तो 700 रुपए में क्या शीला का नाच देखना चाहते हो ?