Viral Hindi Jokes : 30 दिन से बिना बताये घर से गायब एक राजस्थानी पति घर लौटा…
Viral Hindi Jokes, Best Jokes 2023, chutkule, Friendship jokes, funny

Viral Hindi Jokes : जिस तरह जीने के लिए खाना, पानी और हवा जरूरी है उसी प्रकार आपकी हंसी (Jokes) भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले (Viral Jokes) लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते (Jokes) लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं, हंसने-हंसाने (Jokes) का ये सिलसिला।
वायरल जोक्स- हंसना जरूरी है।(Viral Hindi Jokes)
30 दिन से बिना बताये घर से गायब एक राजस्थानी पति घर लौटा…
पत्नी– मैं थारे गम में बीमार पड़ी थी, जै मैं मर जाती तो…
पति- तो मैं कोण सा श्मशान कीचाबी अपणे साथ ले ग्या था।
पत्नी- जरा किचन से आलू लेते आना।
पति- यहां तो कहीं आलू दिख नहीं रहे हैं।
पत्नी- तुम तो हो ही अंधे, कामचोर हो।
एक काम ढंग सेनहीं कर सकते, मुझे पता था कि तुम्हें नहीं मिलेंगे
इसलिए में पहले ही ले आई थी!
अब आदमी की कोई गलती होतो बताओ…

पिता बेटे पर गुस्सा करते हुए– एक कामढंग से नहीं होता तुझसे
तुम्हें पुदीना लानेके लिए कहा था और तुम ये धनिया ले आए
तुझ जैसे बेवकूफ को तो घर से निकाल देना चाहिए
बेटा- पापा चलो इकठे ही चलते है।
पिता- क्यों?
बेटा- मम्मी कह रही थी कि ये मेथी है।

मोन्टू- तुम्हारी आँख क्यों सूजी हुई है?
बन्टू- कल मैं अपनी पत्नी के जन्मदिन पर केक लेकर गया था
मोन्टू- लेकिन इसका आँख सूजने से क्या संबंध है?
बन्टू- मेरी पत्नी का नाम तपस्या है
लेकिन cake वाले बेवकूफ दुकानदार ने लिख दिया “Happy Birthday समस्या”

शराबी- अगर मेरे हाथ में सरकार होती तो मैं देश की तकदीर बदल देता।
शराबी की पत्नी- अरे, पहले अपना पाजामा तो बदल ले करम जले …
सुबह से मेरी सलवार पहन कर घूम रहा हे…
प्रदेश और जिले की सभी जरूरी खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सअप से…