Very Funny Jokes : दो आदमी शराब के नशे में धुत्त होकर रेल की पटरियों के बीचों-बीच जा रहे थे….
Viral Jokes, Best Jokes 2023, chutkule, cute face, Friendship jokes, funny, Funny Chutkule, Funny Hindi Jokes, funny jokes, Very Funny Jokes
Very Funny Jokes : जिस तरह जीने के लिए खाना, पानी और हवा जरूरी है उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले (Viral Jokes) लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं, हंसने-हंसाने का ये सिलसिला।
वायरल जोक्स – हंसना जरूरी है। (Very Funny Jokes)

दो आदमी शराब के नशे में धुत्त होकर रेल की पटरियों के बीचों-बीच जा रहे थे….
पहला – हे भगवान, मैंने इतनी सीढ़ियां पहले कभी नहीं चढ़ीं
दूसरा- अरे सीढ़ियाँ तो ठीक हैं, मैं तो इस बात को लेकर हैरान हूं कि
हाथ से पकड़ने के लिए रेलिंग कितने नीचे लगी हुई हैं…
- Also Read : Indian Army Recruitment 2023: Army में नौकरी का शानदार मौका, निकली बंपर भर्ती, जानें कौन कर सकते हैं Apply

पत्नी बीमार पति को डाक्टर के पास ले गयी..
डाक्टर ने कहा “ इनको अच्छा खाना दो,हमेशा खुश रखो, घर की कोई भी प्राब्लम इनसे डिसकस ना करो,फाल्तू की फरमाइशें करके इनकी चिंताये मत बढ़ाओ तो ये छ महीने में ठीक हो जायेंगे..
रास्ते में पति ने पत्नी से पूछा “ क्या कहा डाक्टर ने?”
पत्नी बोली “ डाक्टर ने जवाब दे दिया है”

आंटी डॉक्टर के पास गईं और बोलीं मेरे घुटने में बहुत दर्द है
डॉक्टर- आपका वजन कितना है?
आंटी- चश्मा लगा के तो 83 किलो है।
डॉक्टर- और बिना चश्मे के?
आंटी- बिना चश्मे के मुझे दिखता ही नहीं

टीना- यार मेरे बाल बहुत झड़ रहे हैं।
मीना- क्यों?
टीना- चिंता से यार।
मीना- किस बात की चिंता है यार तुझे?
टीना- बाल झड़ने की।

पत्नी- आपको मेरी सुंदरता ज़्यादा अच्छी लगती है या मेरे संस्कार…?
पति- मुझे तो तेरी ये मज़ाक करने की आदत बहुत अच्छी लगती है।