Very Funny Jokes : एक गंजे ने किसी नाई से बाल कटवाया, उसने बाल कटवाने के बाद नाई से पूछा…आगे का सुन हंसी नहीं रुकेगी
Very Funny Jokes, Best Jokes 2023, chutkule, cute face, Friendship jokes, funny, Funny Chutkule, Funny Hindi Jokes, funny jokes,

Very Funny Jokes : जिस तरह जीने के लिए खाना, पानी और हवा जरूरी है उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले (Viral Jokes) लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं, हंसने-हंसाने का ये सिलसिला।
वायरल जोक्स – हंसना जरूरी है। (Very Funny Jokes)

चंपकलाल- यार, मैं अपनी पत्नी की वजह से बहुत परेशान हो गया हूं।
शर्मा जी- क्या हो गया? वो बहुत झगड़ती हैं क्या?
चंपकलाल- नहीं यार, उसकी याददाश्त बहुत खराब है।
शर्मा जी- क्यों? काम की बातें भूल जाती हैं क्या?
चंपकलाल- अरे नहीं, वो छोटी-छोटी बातें भी याद रखती है।
- Also Read : Earth Rotation : यदि 5 सेकंड के लिए पृथ्वी घूमना कर दें बंद तो ऐसा होगा नतीजा, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

एक गंजे ने किसी नाई से बाल कटवाया।
उसने बाल कटवाने के बाद नाई से पूछा, “कितने पैसे हुए?”
नाई ने पचास रूपये बताये आश्चर्य करते हुए आदमी ने कहा,
“क्यों? सबसे तो चालीस रूपये ही लेते हो,
हमसे दस रूपये ज्यादा क्यों?”
नाई ने कहा, “दस रूपये बाल खोजने के हैं, बाकी काटने के।”

पत्नी- तुम हर बात में मेरे मायके
वालों को बीच में क्यों लाते हो ?
पति- देखो जब टीवी में खराबी आती है तो
कोई टीवी को थोड़े ही बोलता है…
गाली तो कंपनी वाले ही खाते है…
- Also Read : MP Jan Aawas Yojana: मुख्यमंत्री शिवराज ने दिया बड़ा तोहफा, सबको मिलेगा पक्का मकान, ये है योजना

भिखारी- कुछ खाने को दे दे बेटा मैं बहुत लाचार हूं…
आदमी- देखने में तो हट्टे-कट्टे हो फिर
लाचार किससे हो..?
भिखारी- अपनी आदत से…

टीचर- इतने दिन कहां थे, स्कूल क्यों नहीं आए?
गोलू- बर्ड फ्लू हो गया था मैम।
टीचर- पर ये तो पक्षियों को होता है इंसानों को नहीं।
गोलू- इंसान समझा ही कहां आपने…रोज तो मुर्गा बना देती हो..!!