UPI Desi jugaad : सब्जी का पेमेंट लेने महिला ने लगाया जुगाड़, इंटरनेट यूजर बन गए फैन
UPI Desi jugaad: Woman jugaads to get payment for vegetables, internet users become fans

UPI Desi jugaad, Desi Jugaad Digital Payment: भारत में मजबूत डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) ने हमारे रोजमर्रा की वस्तुओं को खरीदने के तरीके को बदल दिया है। किराने की दुकान से लेकर स्ट्रीट फूड वेंडर तक, प्रक्टिकली हर बिजनेस अब ऑनलाइन पेमेंट(Online Payment) स्वीकार करता है। इससे हमें बाहर जाते समय कैस ले जाने की भी जरूरत नहीं है। बस अपना फोन निकालें, पेमेंट वेंडर के लिए क्यूआर कोड स्कैन करें और बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के किसी भी अमाउंट का पमेंट करें। हाल ही में, हमने देखा कि कैसे एक सब्जी बेचने वाली महिला को डिजिटल पेमेंट ऑप्शन के लिए एकदम परफेक्ट ‘ जुगाड़ ‘ मिल गया। आश्चर्य है कि उसने क्या किया? सब्जी वेंडर के डिजिटल पेमेंट(Digital Payment) स्वीकार करने के क्रिएटिव तरीके पर एक नजर डालें।
तकनीक के इस्तेमाल का देसी तरीका
यह वीडियो 13 सेकंड का है। इसमें एक महिला सड़क किनारे जमीन पर बैठकर सब्जी बेच रही है। वह तराजू से सब्जी का वजन है और ग्राहक के साथ कुशलता से कीमतों को लेकर सौदेबाजी/मोलभाव भी करती नजर आती है। लेकिन जैसे ही एक ग्राहक उससे डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) करने को कहता है, तो वह तुरंत तराजू का कटोरा निकालती और उसे दिखाती है।
इस वीडियो में एक शख्स महिला से कुछ सब्जी खरीदता है। इसके बाद ऑनलाइन पेमेंट (Online Payment) के लिए क्यूआर कोड (QR Code) इधर-उधर देखता है लेकिन जब स्टिकर नहीं दिखता तो वह सब्जी बेचने वाली महिला से यूपीआई पेमेंट (UPI Payment) का क्यूआर कोड मांगता है। महिला सब्जी तौलने वाले बर्तन के नीचे लगा स्टिकर उसे थमा देती है। जिसे देख वहां मौजूद हर कोई हंसने लगता है। पेमेंट का इस तरह का जुगाड़ हर किसी को पसंद आया।
यहां देखें आज का वायरल वीडियो (UPI Desi jugaad)
वीडियो हो रहा है वायरल (UPI Desi jugaad)
सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर maharashtra.farmer नाम की प्रोफाइल से इस वीडियो को शूट किया गया है। इस वीडियो रूपाली अलहाट नाम के एक यूजर ने बनाया है। ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसे डेढ़ करोड़ व्यूज मिल चुके हैं। कई लोग कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक ने कहा- बढ़ता भारत एक ने कहा- जब आंटी सब्जी तौलकर देती है तो पैसे भी तौलकर ही लेती है। एक ने कहा कि ये स्मार्ट इंडिया की तस्वीर है।
(Disclamer : Tapti Darshan के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें। ताप्ती दर्शन दिखाई गई वीडियो को सोशल मीडिया साइट्स से सीधे आपके पास लेकर आए है। यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी। इसमें हमने किसी भी तरह की कांटछाट नहीं की है। इस वीडियो में दिखाया गया पूरा कंटेट यूजर द्वारा शेयर किया गया ओरिजनल कंटेट है। सोशल मीडिया पोस्ट ताप्ती दर्शन के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं।)