Upcoming Smartphone : नवंबर के महीने में होंगे ये नए धांसू स्मार्टफोंस लॉन्च, यहां देखें पूरी लिस्ट
Upcoming Smartphone November 2023: These new cool smartphones will be launched in the month of November, see the complete list here

Upcoming Smartphone November 2023: नवंबर के महीने में होंगे ये नए धांसू स्मार्टफोंस लॉन्च, यहां देखें पूरी लिस्ट
Upcoming Smartphone November 2023: अगर आप कस्टमर्स कोई नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग में हैं तो आपको इस नवंबर के महीने में न्यू लॉन्चिंग फोन्स देखने को मिलने वाले है. जहां आपको एक से बढ़कर एक कई सारे स्मार्टफोन देखने को मिलेंगे जिसमें लावा, आईक्यू, वीवो, ओप्पो, रियलमी, वनप्लस और सैमसंग के स्मार्टफोन को शामिल किया गया हैं. ऐसे में आपको नया फोन लेने के लिए थोड़ा सा इंतजार करना होगा.

Upcoming Smartphone November 2023: नवंबर के महीने में होंगे ये नए धांसू स्मार्टफोंस लॉन्च, यहां देखें पूरी लिस्ट
Lava Blaze 2 5G – Upcoming Smartphone November 2023
इस अपकमिंग फोन की संभावित कीमत 10 हजार रुपये होगी. जिसे 2 नवंबर की दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. इसमें आपको बॉक्सी डिजाइन और सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल साथ देखने को मिलेगा. जो मीडियाटेक डायमेंसिटी 6020 चिपेसट सपोर्ट के साथ दिया गया है. इसमें आपको 6 जीबी की रैम और 128 जीबी स्टोरेज साथ दिया गया है.

Upcoming Smartphone November 2023: नवंबर के महीने में होंगे ये नए धांसू स्मार्टफोंस लॉन्च, यहां देखें पूरी लिस्ट
iQoo 12 Series- Upcoming Smartphone November 2023
इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट 7 नवंबर की हैं, जिसे चीन में लॉन्च किया जाएगा. iQoo 12 सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन iqoo 12 और iQoo 12 Pro को मार्केट में लॉन्च किया जाएगा. इसमें आपको Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 का चिपसेट मिलने वाला है. कैमरा के लिए इसमें 50MP का दो कैमरा साथ मिलेगा. ये फोन ड्यूल स्टीरियो स्पीकर के साथ 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट में आएगा.
- ये भी पढ़ें : Uorfi Javed Death Threat: उर्फी जावेद को ‘छोटा पंडित’ बनना पड़ा भारी, जान से मारने की धमकी, कहा – बीच चौराहे पर गोली मारूंगा

Upcoming Smartphone November 2023: नवंबर के महीने में होंगे ये नए धांसू स्मार्टफोंस लॉन्च, यहां देखें पूरी लिस्ट
Vivo X100 Series – Upcoming Smartphone November 2023
Vivo के इस फोन की संभावित लॉन्चिंग डेट 17 नवंबर की दी गई है. इस सीरीज के तहत आपको Vivo X100, Vivo X100 Pro और Vivo X100 Pro Plus स्मार्टफोन मॉडल्स को लॉन्च किया जाएगा. जिसमें आपको एक नया कैमरा दिया जाएगा, जो पेरिस्कोपिक जूम कैमरा के साथ आएगा. इसमें प्रोसेसर के लिए Snapdragon 8 Gen 3 का चिपसेट सपोर्ट भी साथ दिया गया है.

Upcoming Smartphone November 2023: नवंबर के महीने में होंगे ये नए धांसू स्मार्टफोंस लॉन्च, यहां देखें पूरी लिस्ट
Realme GT 5 Pro – Upcoming Smartphone November 2023
Realme का यह फोन भी नवंबर में ही लॉन्च होगा. जिसमें आपको Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 का सपोर्ट दिया गया है. इसमें आपको 6.78 इंच का 1.5K कर्व्ड डिस्प्ले भी साथ मिलेगा. इसके साथ ही इसमें 50MP का वाइड और 50MP का टेलीफोटो और 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा साथ मिलेगा. वहीं फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा भी दिया जाएगा. पावर के लिए इसमें 5400mAh बैटरी के साथ 100W का वायर्ड चार्ज सपोर्ट भी साथ मिलेगा.
Credit – Times Bull