Uorfi Javed Dussehra Look : उर्फी जावेद ने दिखाया रावण वाला फैशन, नए लुक में लगाया दशानन का तड़का
Uorfi Javed Dussehra Look: Urfi Javed showed Ravan's fashion, added dashaan flavor to the new look

Uorfi Javed Dussehra Look : उर्फी जावेद ने दिखाया रावण वाला फैशन, नए लुक में लगाया दशानन का तड़का
Uorfi Javed Dussehra Look : Urfi Javed अपने अजीबोगरीब और बोल्ड लुक्स के लिए जानी जाती हैं. वह अक्सर अपने कपड़ों और एक्सेसरीज के जरिए फैशन की दुनिया में तहलका मचाती रहती हैं. दशहरे पर भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया. उन्होंने अपने लुक में दशानन का तड़का लगाया और सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया.
कोई भी खास मौका हो, उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने लुक में उस थीम को दिखाना कभी नहीं भूलतीं. अब विजयदशमी के दिन भी उर्फी जावेद अपनी हरकतों से बाज नहीं आई हैं. उन्होंने बेशक इस बार रावण का लुक (Uorfi Javed Dussehra Look) न रखा हो, लेकिन अपने लुक में दशानन के अवतार का तड़का जरूर लगा दिया है. उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने अनोखे अवतार से हर किसी के होश उड़ा रही हैं.
- ये भी पढ़ें : Optical Illusion Puzzle : केवल Eagle-eye वाले ही तस्वीर में छिपे रैकून को ढूंढ पाएंगे…
उर्फी ने पहना अजीब चश्मा – Uorfi Javed Dussehra Look
इस वीडियो में उर्फी रिवीलिंग ब्लैक शॉर्ट्स के साथ क्रॉप टॉप पहने हुए नजर आ रही हैं, जिसमें पर उन्होंने ‘नंगा नाच’ लिखवाया है. इस आउटफिट के साथ उर्फी ने व्हाइट सनग्लासेस कैरी किए हैं, जिसे उन्होंने रावण का टच दिया है. दरअसल, उर्फी ने रावण के 10 सरों को ध्यान में रखते हुए एक नहीं, बल्कि 10 चश्मों को एक ही कतार में जोड़कर कैरी किया है. अब अटेंशन सीकर उर्फी का ये नया लुक भी खूब वायरल हो रहा है.
- ये भी पढ़ें : Brain Teasers : वो क्या है जो टूटने के लिए ही बनता है?
देखें वीडियो – Uorfi Javed Dussehra Look
View this post on Instagram
ऐसा था कमेंट बॉक्स में लोगों का रिएक्शन – Uorfi Javed Dussehra Look
एक यूजर ने कमेंट किया, “दुनिया का नया रावण.” एक शख्स ने लिखा, “ये नंगा नाच क्या लिखवा रखा है.” एक यूजर ने कमेंट किया, “मैम अब ये कुछ ज्यादा नहीं हो रहा है.” एक ट्रोल ने लिखा- मॉर्डन रावण. एक शख्स ने लिखा- उर्फी तुमने रावण का चश्मा पहन लिया है. इसी तरह के ढेरों कमेंट इस वीडियो पर आए हैं. बता दें कि उर्फी जावेद अक्सर ही अपने अतरंगी आउटफिट की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं.
- ये भी पढ़ें : Santa Banta Jokes : संता किसी बीयर बार में गया, उसने एक स्कॉच का पैग मंगवाया, पैग पीने के बाद अपनी कमीज की जेब में देखा…
(Disclamer : Tapti Darshan के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें। ताप्ती दर्शन दिखाई गई वीडियो को सोशल मीडिया साइट्स से सीधे आपके पास लेकर आए है। यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी। इसमें हमने किसी भी तरह की कांटछाट नहीं की है। इस वीडियो में दिखाया गया पूरा कंटेट यूजर द्वारा शेयर किया गया ओरिजनल कंटेट है। सोशल मीडिया पोस्ट ताप्ती दर्शन के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं।)