TVS Raider 125 : KTM का खेल बिगाड़ने आ गई ये धांसू बाइक, कम कीमत के साथ साथ देती है तगड़ा माइलेज
TVS Raider 125: This cool bike has come to spoil the game of KTM, gives strong mileage along with low price.

TVS Raider 125 : TVS कंपनी की इंडियन टू-व्हीलर मार्केट में इस सेगमेंट में यह Raider 125 बाइक बहुत सक्सेसफुल रही है, कंपनी ने टोटल 3,16,130 यूनिट को सोल्ड कर दिया है डोमेस्टिक मार्केट में और इस बाइक की जो एवरेज मंथली सेल्स हो रही है आइये जानते हैं ऐसा क्या है इसमें खास जो लोग इसे खरीदने के लिए लोग दिवाने हो रहे हैं।

पावरफुल इंजन और कई खास फीचर्स
आपको बता दें कि टीवीएस रेडर 125 में 124.8cc का एयर एंड ऑयल कूल्ड 3V इंजन लगा है, जो कि 7,500rpm पर 11.4bhp तक की पावर 6,000rpm पर 11.2Nm तक का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस इस कम्यूटर बाइक में Power और Eco जैसे 2 राइडिंग मोड दिए गए हैं। टीवीएस रेडर की टॉप स्पीड 99kmph तक की है और इसे 0-60kmph तक की स्पीड पकड़ने में महज 5.9 सेकेंड्स का वक्त लगता है।
- Also Read : Intresting GK Question : एक लड़की की उम्र 25 साल है लेकिन उसकी मां की महज उम्र 20 साल है, बताओ कैसे?

TVS Raider 125 का दमदार इंजन
TVS Raider 125 में आपको दमदार पॉवरफुल इंजन देखने मिलता है। इसमें एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित थ्री वाल्व वाला इंजन मिलता है। इस सिंगल सिलेंडर वाले 124.8cc के इंजन की क्षमता 7,500RPM पर 11.2bhp की अधिकतम पावर और 6,000RPM पर 11.2NM का पीक टॉर्क बनाने की है। इस इंजन के साथ कंपनी 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी उपलब्ध करता है।
- Also Read : Optical Illusion Puzzle : बाज जैसी तेज नजरे वाले ही 9 सेकंड में Dogs के बीच छिपी बिल्ली को ढूंढ पाएंगे

TVS Raider 125 Specifications
TVS Raider 125 के फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में 124.8 cc का सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है। इस बाइक में फ्रंट में आपको डिस्क ब्रेक देखने को मिलेगा।

TVS Raider 125 Price
TVS Raider 125 बाइक की देश के मार्केट में शुरूआती एक्सशोरूम कीमत 97,990 रुपये रखी गई है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला हौंडा शाइन और हीरो ग्लैमर से देखने को मिल जाता है।