Train Cancelled News : बैतूल सहित इन स्टेशनों से गुजरने वाली ये ट्रेन 11 दिनों के लिए निरस्त, देखें सूची
Train Canceled News: These trains passing through these stations including Betul are canceled for 11 days, see list

Train Cancelled News : त्यौहारी सीजन में ट्रेन से यात्रा का प्लान कर रहे है तो ये खबर आपके काम की हैं। रखरखाव के चलते भारतीय रेलवे द्वारा 11 दिनों तक प्रमुख ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। इनमें छिंदवाड़ा से चलने वाली पातालकोट और पेंचवैली एक्सप्रेस शामिल है। रेलवे की ओर से जारी की गई सूचना के अनुसार भोपाल से इटारसी ट्रैक से चलने वाली 20 ट्रैन पर 15 से 27 अक्टूबर तक 11 दिन ब्रेक रहेगा। जिनमें छिदवाड़ा की पेंचवैली और पातालकोट एक्सप्रेस भी शामिल है।
Train Cancelled News नवरात्रि और दशहरा की छुट्टियों में घूमने जाने के लिए ट्रेन का विकल्प चुनने वाले यात्री पहले इस खबर को पढ़ लें। शहर से चलने वाली दो पॉपुलर वीकली ट्रेन पेंचवेली और पातालकोट को 11 दिन के लिए निरस्त कर दिया गया है। जानिए कैसा होगा इनका शेड्यूल।
- Also Read : Viral Funny image : ये फनी तस्वीरें बेहद ही मजेदार है, देखकर हंसते-हंसते पेट दुख जाएगा…

Train Cancelled News : ऐसा रहेगा ट्रेन का शेड्यूल
रेलवे विभाग से जारी समय सारणी के मुताबिक इंदौर-सिवनी पेंचवैली एक्सप्रेस (19343) 15 से 27 अक्टूबर बंद रहेगी, जबकि छिंदवाड़ा-इंदौर (19344)पेंचवैली एक्सप्रेस 16 से 28 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी। 16 से 27 अक्टूबर तक सिवनी-बैतूल पैसेंजर के पहिए थमे रहेंगे। जबकि फिरोजपुर-सिवनी(14624) पातालकोट एक्सप्रेस 14 से 27 अक्टूबर तक, सिवनी-फिरोजपुर(14623)पातालकोट एक्सप्रेस 15 से 28 अक्टूबर के मध्य बंद रहेगी। इन ट्रेन के बंद होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
Train Cancelled News : रखरखाव के चलते की गई निरस्त
दरअसल, भोपाल इटारसी पर बुधनी बरखेड़ा घाट क्षेत्र का काम प्रगति पर है। यहां तीसरी लाइन चालू करने के लिए निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है। ऐसे में इन ट्रेनों के परिचालन को रद्द करने का फैसला लिया गया है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है पिछले दो महीना में तीसरी बार पेंचवैली ट्रेन रद्द हुई है, जबकि पातालकोट एक्सप्रेस 2 बार निरस्त हुई है। ट्रेन निरस्त होने के बाद यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है खासकर भी यात्री ज्यादा मुसीबत में होंगे जिन्होंने ऑलरेडी रिजर्वेशन करा लिया था।