Train Accident: मध्य प्रदेश के इटारसी स्टेशन पर सोमवार शाम को पेंसेंजर ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर दो पर पहुंचने ही वाली थी इसी दौरान उसके थर्ड एसी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। जानकारी के अनुसार, मैसूर से रानी कमलापति की ओर जाने वाली समर स्पेशल ट्रेन (01663) प्लेटफॉर्म पर ही पटरी से उतर गई।
इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। समर स्पेशल ट्रेन इटारसी जंक्शन के प्लेटफॉर्म पर एंटर ही हो रही थी कि तभी दो एसी कोच B-1 और B-2 डिरेल हो गए। अचानक लगे जोरदार धक्के से यात्री दहशत में आ गए। मामला संज्ञान में आते ही मौके पर स्थानीय रेलवे अधिकारी पहुंचे और लोगों को कंट्रोल करने की कोशिश शुरू हुई। जल्द ही यात्रियों को डिब्बों से उतारा गया।
- यह भी पढ़ें : Betul Accident : मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में जा रहा वाहन बेकाबू होकर पलटा, हादसे में 10 लोग घायल
देखें वीडियो (Train Accident)
#TrainAccident #TrainAccidents
बहुत दुखद खबर🥹 😭MP मे एक ओर ट्रेन पटरी से उतर गई…⤵️
मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में रानी कमला पति-सहरसा एक्सप्रेस के कोच पटरी से उतरने की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। दिन प्रतिदिन ट्रेन दुर्घटना बढ़ती जा रही है.⤵️
आखिर जिम्मेदारी कौन… pic.twitter.com/QsnnmrK4id— jaypal chordia (@jpchordiya_5) August 13, 2024
अधिकारियों ने कहा- किसी को चोट नहीं लगी
अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन रानी कमलापति से निकलकर सहरसा की तरफ जा रही थी इसी दौरान इटारसी रेलवे स्टेशन के पास हादसा हो गया। अधिकारियों ने बताया कि शाम 6:10 बजे हुई इस घटना में किसी तरह की क्षति नहीं हुई है। फिलहाल ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर दो पर खड़ी है। अधिकारियों ने बताया कि हादसा किस कारण से हुआ इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल हादसे में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है।