Train Accident News: बैतूल में एक महिला की बीती रात स्टेशन यार्ड के पास ट्रेन से कटने से मौत हो गई। परिजन जब सो रहे थे। यह महिला घर से निकलकर रेल पटरियों की तरफ पहुंच गई। जहां वह हादसे का शिकार हो गई। महिला के पति गंज इलाके में लॉन्ड्री चलाते थे।
गर्ग कॉलोनी में रहने वाली महिला हीरा बाई की ट्रेन से कटी लाश रविवार रात पटरियों पर पाई गई। जीआरपी सूत्रों के मुताबिक रेलवे से मेमो मिलने के बाद मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने पटरियों के पास भीड़ देखी। जवान वहां पहुंचे तो एक महिला का ट्रेन से कटा क्षत विक्षत शव मौके पर पड़ा था। इसी बीच भीड़ देखकर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने महिला की शिनाख्त की।
Train Accident News: मानसिक रूप से बीमार महिला की ट्रेन से कटने से मौत
बताया जा रहा है की महिला मानसिक रोगी थी। उनका नागपुर में इलाज चल रहा था। रविवार रात जब घर के सभी लोग सोने चले गए। वे बिस्तर से उठकर घर से निकल गई थी। घर के लोगों के जागने पर उनकी तलाश शुरू की गई पर उनका शव यार्ड पर मिला।
जीआरपी पुलिस ने शव मौके से उठवाकर जिला अस्पताल में पीएम करवाया है। शव परिजनों को सौंप दिया गया है।