Today Recipe: बिल्कुल नए में बनाएं बिना तेल का सूजी पोहे का इतना टेस्टी नाश्ता, इसे खाकर इडली क्या डोसा भी भूल जाओगे – Suji Poha Nashta
Today Recipe: Make such a tasty breakfast of semolina poha without oil, after eating it you will forget even idli or dosa - Suji Poha Nashta

Today Recipe: Suji Poha Nashta : भारत विविध संस्कृतियों का देश है, यहां भोजन तैयार करने की हर एक की अपनी शैली है। यहां व्यंजन के कई विकल्प होने के बावजूद हर मां को यही चिंता रहती है कि वो अपने बच्चे को क्या हेल्दी खाना खिलाएं। किसी भी इंसान के लिए सुबह का हेल्दी नाश्ता पूरे दिन भर का सबसे अच्छा नाश्ता होता हैं। कोई भी इंसान यदि सुबह के समय हेल्दी नाश्ता करता हैं तो उसका पूरा दिन काफी अच्छा और आरामदायक रहता हैं।
पोहा का नाश्ता पोहा सूजी का नाश्ता बिना तेल के भाप में पकाया जाने वाला व्यंजन है। पोहा नाश्ता रेसिपी भी मिक्स है और घर पर आसानी से सूजी नाश्ता बना सकते हैं। आज ही घर पर ट्राय करें बिल्कुल नए में ये सूजी पोहा का बेहद ही लाजवाब नाश्ता। ये नाश्ता कम तेल में बनकर होता है तैयार, जिसे खाने के बाद इडली क्या डोसा भी भूल जाओगे । आइए जानते है रेसिपी…
यहां देखें वीडियो (Today Recipe: Suji Poha Nashta)
Credit- Cook With Parul