Today Betul News : बैतूल जिले के मुलताई के मासोद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिरडी में एक युवक का संदिग्ध हालत में शव मिला। युवक का शव मिलने से ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि किसी युवक का शव खेत के रास्ते पर पड़ा है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने शव को पीएम के लिए पटृन के अस्पताल भेजा। शव का पीएम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- यह भी पढ़े: Tulsi Vastu Tips: घर में तुलसी का पौधा इस दिशा में रखने से बढ़ेगी धन-समृद्धि, होगा लक्ष्मी का वास
Today Betul News : युवक की संदिग्ध मौत
जानकारी के मुताबिक युवक सोमवार को खेत पर जाने का कहकर घर से निकला था। लेकिन देर रात तक घर नहीं आने पर परिजनों ने उसकी तलाश की। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। मंगलवार सुबह किसान खेत से सिंचाई कर घर वापस लौट रहे थे तब रास्ते में युवक संदिग्ध हालत में पड़ा मिला, जिसके बाद ग्रामीण ने इसकी सूचना परिजनों तथा पुलिस को दी गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक माधोराव पिता उदया सराटकर (46) का शव बरामद किया। युवक का शव उसी के खेत के रास्ते पर पड़ा मिला। युवक के हत्या होने की आशंका जताई जा रही है। साथ ही पुलिस का कहना है कि शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं है। तो युवक की हार्ट अटैक से मौत भी हो सकती है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।