Tiger 3 Song: स्वैग से भरा है सलमान-कटरीना की ‘टाइगर 3’ का पहला गाना, फिर चला अरिजीत सिंह की आवाज का चला जादू
Tiger 3 Song: The first song of Salman-Katrina's 'Tiger 3' is full of swag, then the magic of Arijit Singh's voice works.

Tiger 3 Song: स्वैग से भरा है सलमान-कटरीना की ‘टाइगर 3’ का पहला गाना, फिर चला अरिजीत सिंह की आवाज का चला जादू
Tiger 3 Song: सुपरस्टार सलमान खान और कटरीना कैफ मशहूर एक्शर फ्रेंचाइजी फिल्म ‘टाइगर’ के तीसरे पार्ट में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में झेर सारा एक्शन और ‘टाइगर’ और ‘जोया’ की स्वीट फैमिली देखने को मिलेगी. फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद फैंस में इसकी रिलीज का एक्साइटमेंट बढ़ गया है. फिल्म को सिनेमाघरों में दस्तक देने में टाइम है. इस बीच मेकर्स ने अरिजीत सिंह की आवाज में फिल्म का पहला गाना रिलीज कर दिया है.

Tiger 3 Song: स्वैग से भरा है सलमान-कटरीना की ‘टाइगर 3’ का पहला गाना, फिर चला अरिजीत सिंह की आवाज का चला जादू
लोगों पर चला अरिजीत+सलमान का जादू -Tiger 3 Song
गाने के बोल लिखे हैं अमिताभ भट्टाचार्य ने और इसे गाया है अरिजीत सिंह और निकिता गांधी ने, सॉन्ग को लेकर फैंस इसलिए भी एक्साइटेड थे क्योंकि सलमान खान की फिल्म में अरिजीत की एंट्री हुई है. मालूम हो कि सलमान खान और अरिजीत सिंह के बीच झगड़े के बाद दबंग खान ने उन्हें अपनी फिल्मों से बैन कर दिया था. प्रीतम के म्यूजिक से सजे इस गाने पर पब्लिक का रिस्पॉन्स जोरदार रहा है और कमेंट सेक्शन में लोग उनकी तारीफों के पुल बांधते नजर आ रहे हैं.
- ये भी पढ़ें : Vijayadashami Festival 2023: विजयादशमी पर बिना मुहूर्त कर सकते हैं शुभ कार्य, दूर होगी आर्थिक तंगी, करें ये चमत्कारी उपाय
‘टाइगर 3’ का गाना ‘लेके प्रभु का नाम’ हुआ रिलीज – Tiger 3 Song
Credit – YRF
- ये भी पढ़ें : Brain Teasers : सिर्फ जीनियस ही दे सकते हैं इस सवाल का जवाब, पेश हैं दिमाग हिला देने वाली पहेली…

Tiger 3 Song: स्वैग से भरा है सलमान-कटरीना की ‘टाइगर 3’ का पहला गाना, फिर चला अरिजीत सिंह की आवाज का चला जादू
फैंस को पसंद आ रहा है गाना – Tiger 3 Song
‘लेके प्रभु का नाम’ गाने में कैटरीना और सलमान की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री फैंस को बहुत पंसद आ रही है. फैंस गाने के कमेंट सेक्शन में अपना प्यार दिखा रहे हैं. एक यूजर ने कहा, ‘आप बॉलीवुड को इग्नोर कर सकते हो, लेकिन अरिजीत सिंह की मैजिकल आवाज को नहीं. वहीं एक यूजर ने लिखा ये गाना किसी मास्टरपीस से कम नहीं है’. फैंस के बीच इस गाने की लोकप्रियता तेजी से बढ़ती जा रही है. अब देखना होगा की दर्शकों की फिल्म कितनी पसंद आती है.

Tiger 3 Song: स्वैग से भरा है सलमान-कटरीना की ‘टाइगर 3’ का पहला गाना, फिर चला अरिजीत सिंह की आवाज का चला जादू
सलमान खान और अरिजीत सिंह 9 साल बाद आए साथ – Tiger 3 Song
10 साल पहले की बात है. एक अवॉर्ड फंक्शन में सलमान और अरिजीत के बीच बहस हो गई थी. इसके बाद सलमान उनसे बहुत नाराज हो गए थे. अपनी फिल्म में उनका गाना भी हटवा दिया था. अरिजीत ने सोशल मीडिया पर माफी भी मांगी थी, लेकिन दोनों के बीच हुई कहासुनी को खत्म होने में इतने साल लग गए.
- ये भी पढ़ें : OPPO Find N3 Flip Smartphone: ओप्पो का तीन कैमरा वाला फोन हुआ 20 हजार रुपए सस्ता, डिजाइन देख Samsung की भी उड़ी नींद

Tiger 3 Song: स्वैग से भरा है सलमान-कटरीना की ‘टाइगर 3’ का पहला गाना, फिर चला अरिजीत सिंह की आवाज का चला जादू
कब रिलीज हो रही है फिल्म? – Tiger 3 Song
बता दें कि टाइगर फ्रेंचाइजी की दोनों पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने में कामयाब रही थी. फिल्मों में सलमान एक रॉ एजेंट ‘टाइगर’ और कैटरीना को आईएसआई एजेंट ‘जोया’ के रोल में दिखाया गया था. ‘टाइगर 3’ को मनीष शर्मा ने डायरेक्ट किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘टाइगर 3’ 10 नवंबर के महीने में दिवाली के मौके पर रिलीज की जाएगी.