Tiger 3 Box Office Collection Day 1: दिवाली पर टाइगर 3 ने तोड़ा रिकॉर्ड, हुई ताबड़तोड़ कमाई, जानें ओपनिंग डे का कलेक्शन
Tiger 3 Box Office Collection Day 1: Tiger 3 broke records on Diwali, made huge earnings, know the opening day collection

Tiger 3 Box Office Collection Day 1: दिवाली पर टाइगर 3 ने तोड़ा रिकॉर्ड, हुई ताबड़तोड़ कमाई, जानें ओपनिंग डे का कलेक्शन
Tiger 3 Box Office Collection Day 1: सलमान खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘टाइगर 3’ को लेकर चर्चा में हैं. यह फिल्म दिवाली पर रिलीज हुई है. अभिनेता की फैन फॉलोइंग तगड़ी है. इंडस्ट्री में भी उनका अलग रुतबा है. तमाम सितारे सलमान खान के व्यवहार और नेकदिली की तारीफ करते नजर आए हैं.
हाल ही में मशहूर गीतकार और स्क्रिप्ट राइटर जावेद अख्तर ने भी सलमान की जमकर तारीफ की है. उन्होंने अभिनेता के विनम्र स्वभाव की तारीफ करते हुए कहा कि वे आज भी अपनी जड़ों से जुड़े हुए हैं. और क्या कहा, आइए जानते हैं…
हाल ही में जावेद अख्तर ने मुंबई में सलमान खान के पिता सलीम खान के साथ एक कार्यक्रम में भाग लिया. यहां उन्होंने कई मसलों पर बात की, इस दौरान गीतकार ने सलमान खान का भी जिक्र किया और अभिनेता की तारीफों के पुल बांधे. जावेद अख्तर ने कहा कि सलमान खान अपने माता-पिता का सम्मान करना जानते हैं. वह तहजीब की परंपरा का पालन करते हैं.
- ये भी पढ़ें : Interesting GK Question : क्या आप जानते हैं टमाटर को फ्रिज में क्यों नहीं रखना चाहिए?

Tiger 3 Box Office Collection Day 1: दिवाली पर टाइगर 3 ने तोड़ा रिकॉर्ड, हुई ताबड़तोड़ कमाई, जानें ओपनिंग डे का कलेक्शन
सलमान के बारे में जावेद ने की बातें – Tiger 3 Box Office Collection Day 1
गीतकार जावेद अख्तर ने ‘टाइगर 3’ के सुपरस्टार की तारीफ की और बताया कि क्यों सलमान खान ने इतनी सफलता के बावजूद खुद को नहीं बदला. उन्होंने बताया कि सलमान खान आज भी अपने पैरेंट्स का बहुत सम्मान करते हैं. जावेद अख्तर ने एक बातचीत में सलमान खान को लेकर कहा, ‘पैरेंट्स को जो सम्मान देना चाहिए, उनके साथ कैसे रहना और उन्हें कैसे सुनना चाहिए, इस मामले में सलीम के बड़े बेटे, जो अब बहुत बड़े स्टार हैं, वे आज भी अपने पापा से नजरें नहीं मिलाते. इन बच्चों ने हमारी परंपराओं और तहजीब को सीखा है.’
View this post on Instagram
एक्टर की ये एक खूबी हिंदी सिनेमा के दिग्गज लेखक और कवि जावेद अख्तर को बहुत पसंद है. जावेद, लंबे समय से सलमान और उनकी फैमली के करीब रहे हैं. इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि सलमान खान के बारे में कुछ बातें बताईं. जावेद ने बताया कि सक्सेस मिलने के बाद सलमान में क्या कोई बदलाव आया है.
- ये भी पढ़ें : Aadhaar Biometric Lock: आधार कार्ड से निजी जानकारी नहीं होगी लीक, बस उठाना होगा ये कदम

Tiger 3 Box Office Collection Day 1: दिवाली पर टाइगर 3 ने तोड़ा रिकॉर्ड, हुई ताबड़तोड़ कमाई, जानें ओपनिंग डे का कलेक्शन
टाइगर 3 ने पहले दिन की इतने करोड़ की कमाई – Tiger 3 Box Office Collection Day 1
टाइगर 3 ने लक्ष्मी पूजा के अवसर पर असामान्य रविवार रिलीज़ का विकल्प चुना. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क द्वारा पोस्ट किए गए शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 44.50 करोड़ की जबरदस्त ओपनिंग ली है. भारत में 5500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई इस फिल्म ने हिंदी में सुबह 36.55 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी दर्ज की.
वहीं मुंबई, पुणे, दिल्ली, हैदराबाद जैसे शहरों में इसका ज्यादा क्रेज देखा गया. कहा जा रहा है कि दिवाली के चलते कई लोग घर में पुजा करने में बिजी थे, इसलिए आने वाले दिनों में इसकी कमाई में इजाफा देखने को मिलेगा.

Tiger 3 Box Office Collection Day 1: दिवाली पर टाइगर 3 ने तोड़ा रिकॉर्ड, हुई ताबड़तोड़ कमाई, जानें ओपनिंग डे का कलेक्शन
सलमान की अगली फिल्म – Tiger 3 Box Office Collection Day 1
सलमान अगली बार मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित टाइगर 3 में दिखाई देंगे. टाइगर 3 में कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी मुख्य भूमिका में हैं. हाल ही में सामने आए 2 मिनट 50 सेकंड लंबे ट्रेलर में सलमान को भारत के सर्वश्रेष्ठ एजेंट टाइगर के रूप में दिखाया गया है, जो अपने परिवार और देश को एक दुश्मन (इमरान हाशमी द्वारा अभिनीत) से बचाने की कोशिश कर रहा है, जो अपने परिवार के नुकसान का व्यक्तिगत बदला लेने की कोशिश कर रहा है.
ट्रेलर में कैटरीना कैफ भी अपने एक्शन अवतार में नजर आईं और क्लिप के अंत में इमरान का चेहरा सामने आया. यह फिल्म 12 नवंबर, रविवार को हिंदी, तमिल और तेलुगु में सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. इसके लिए एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है.